किसान की दोनों बेटियां बनी समाज के लिए प्रेरणास्रोत
राजस्थान : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने वर्ष 2023 में आरएएस परीक्षा आयोजित करवाई थी, जिसका फाइनल रिजल्ट जारी किया गया था अक्टूबर में, इस रिजल्ट में डीडवाना जिले के मांगलोदी में किसान परिवार की दो बेटियों पूजा और कविता ने भी सफलता हासिल की है | पूजा ने आरएएस में 477 वीं रैंक हासिल की है, जबकि उनकी बहन कविता ने 350 वीं रैंक हासिल की है |
दोनों बहनें किसान परिवार से ताल्लकु रखती हैं | दोनों बहनों के पिता तिलोकराम किसान है और खेती बाड़ी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं| सलेक्शन के बाद अब यह दोनों बहनें अफसर बन जाएंगी | दोनों बहनों की इस उपलब्धि से गांव में हर्ष का माहौल है और परिणाम घोषित होने के बाद से ही दोनों बहनों को बधाइयां देने का तांता लग गया है | दोनों बहनों की सफलता के बाद मांगलोदी गांव में परिवार के साथ-साथ पूरे गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है | रिजल्ट की घोषणा होने के बाद से ग्रामीणों ने जश्न मनाया और दोनों बहनों का सम्मान किया | ग्रामीणों ने गांव में मिठाइयां बांटी और बेटियों की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सफलता पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी | इस मौके पर आरएएस अधिकारी बनने वाली पूजा चौधरी ने कहा कि हम एक किसान परिवार से आते हैं और बड़ी खुशी इस चीज की है कि हम दोनों बहनों का एक साथ सलेक्शन हुआ है हम अपनी ईमानदारी से काम करेंगे |
जबकि कविता चौधरी ने कहा कि आरएएस के नतीजों में महिलाओं ने भी सफलता हासिल की है | यह एक संदेश है कि बेटियां किसी से कम नहीं है, वहीं ग्रामीण परिवेश में संसाधनों की कमी के बावजूद बेटियों की ये सफलता समाज के लिए भी एक सकारात्मक संदेश हैं |





















