गंगनानी बसंतोत्सव मेले का हुआ श्रीगणेश
देहरादून, रवांई घाटी के ख्याति प्राप्त गंगनानी बसंतोत्सव मेले (कुण्ड की जातर) का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री रावत ने क्षेत्र के विकास के लिए बड़कोट पीएचसी को सीएचसी बनाने, यमुना घाटी में हार्टिकल्चर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने, यमुनाघाटी को मरूशम घाटी बनाने, मोरी में महाविद्यालय की स्थापना, फिताड़ी में खाद्यान्न गोदाम खोलने सहित कई सड़क मार्गाें के सुधारीकरण करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री रावत ने लोगों से खेती से जुड़ने की अपील करते हुये कहा कि सरकार पहाड़ की खेती को जिंदा कर पलायन को रोकना चाहती है। इसके लिए सरकार सरकारी महकमों के माध्यम से सब्सिडी योजनायें भी चला रही है। उन्होंने कहा कि अपने खाली खेतों में पेड़ लगाये, जिसके लिए सरकार पैसा देगी। मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर मुलाना में झूला पुल, बिजौरी-भौंती मोटर मार्ग का डामरीकरण, गढ़-अंबेडकर मोटर मार्ग निर्माण, कंडारी-गोडर मोटर मार्ग का विस्तारीकरण, डामटा-कंडारी मोटर मार्ग का खमंडी गांव तक विस्तार, गातू-जांदूण मोटर मार्ग का खिर्मु तक विस्तार, राना के निकटस्थ दांगुण गांव स्टील गाॅडर पुल, ताल्लुका ओसला मोटर मार्ग निर्माण आदि मांर्गाें को भी मौके पर ही मंजूरी दी।इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख रचना बहुगुणा, ज्येष्ठ उप प्रमुख प्रकाश असवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सकल चंद रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष अतोल रावत, डीएम इंदुधर बौड़ाई आदि मौजुद रहे।