क्रिकेटरों ने पहनी अपनी मां के नाम की जर्सी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, टेस्ट कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को प्राथमिकता दिलाने का बीड़ा उठाया है। विदित हो की ये तीनों ही स्टार क्रिकेटर स्टार प्लस के ‘नई सोच’ अभियान से जुड़े हैं जिसके तहत ये खिलाड़ी प्रचार में अपनी जर्सी के पीछे अपने और अपने पिता के नाम की जगह अपनी मां के नाम का इस्तेमाल करेंगे। इन क्रिकेटरों ने कहा कि मां के नाम की जर्सी पहनने से अपने और अपने पिता के नाम से अधिक पहचान बनेगी। कंपनी ने इसके लिए बीसीसीआई के साथ करार भी किया है। कैंपेन के दौरान इन तीनों से ही मां के नाम को जर्सी पहनने के पीछे खास वजह पूछी गई जिस पर तीनों ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। एक प्रश्न के जवाब में धोनी ने कहा, ‘इतने दिनों से मैं अपने पिता का का नाम पहन रहा था, तब तो किसी ने कभी नहीं पूछा कि कोई खास वजह।’