उरी शहीदों को समर्पित कबड्डी विश्व कप का खिताब
नई दिल्ली। भारतीय कबड्डी टीम के कोच बलवान सिंह ने कबड्डी विश्व कप का खिताब उरी में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित किया। अहमदाबाद में हुए फाइनल मुकाबले के बाद बलवान ने संवाददाताओं से कहा,हम इस जीत को अपने उन बहादुर जवानों को समर्पित करना चाहते हैं, जिन्होंने उरी में हुए आतंकवादी हमले में शहादत पाई।ļ भारतीय कबड्डी टीम के कोच ने कहा,हम उन्हें सलाम करते हैं। हमने फाइनल मुकाबले से पहले योजना बनाई थी कि हम राष्ट्र को कुछ तो देंगे। हम अपने देश और सैनिकों के लिए यह विश्व कप जीतना चाहते थे। बता दें कि उड़ी जिले में 18 सितम्बर को हुए आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे। गौरतलब है कि भारत ने फाइनल में ईरान पर बादशाहत कायम रखते हुए उसे नौ अंकों से हरा दिया। भारत ने लगातार तीसरी बार ईरान को विश्व कप के फाइनल में मात दी है।