आदित्य सजवान पहला दृष्टिवान खिलाड़ी जिसने भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम में बनाई जगह, जानिए खबर
देहरादून | आदित्य पहला दृष्टिवान खिलाड़ी है जिसने भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम में जगह बनाई है।उन्होंने एस जी आर आर रेस कोर्स से हाल ही में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है।वे स्कूल टीम के लिए गोलकीपिंग करते थे और अपने कोच श्री डी एस नेगी से ट्रेनिंग ले रहे थे।पिछले साल ही उनकी रुचि ब्लाइंड फुटबॉल में होने लगी और उन्होंने कोच नरेश सिंह नयाल के संग राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में ट्रेनिंग लेनी शुरू की।आदित्य ने जोनल में बेस्ट गोलकीपर का खिताब अपने नाम किया था।2024 में पुणे में नेशनल में बेस्ट गोलकीपर का खिताब हासिल किया और उत्तराखंड की टीम को रनर्स अप बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।2024 में ही उन्हें इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल कैंप में बुलाया गया और वे टीम में जगह नहीं बना पाए।2025 में गुजरात के शहर अहमदाबाद में हुई प्रथम ब्लाइंड फुटबॉल प्रीमियर लीग में मध्य प्रदेश टाइगर्स की तरफ से खेलते हुए बेस्ट गोलकीपर काउनकी प्रेरणा उनकी ममेरी बहन शेफाली रावत है जो कि अंतरराष्ट्रीय महिला ब्लाइंड फुटबॉल खिलाड़ी हैं।उन्होंने ही आदित्य को ब्लाइंड फुटबॉल से जोड़ा था। खिताब हासिल किया।उनकी प्रेरणा उनकी ममेरी बहन शेफाली रावत है जो कि अंतरराष्ट्रीय महिला ब्लाइंड फुटबॉल खिलाड़ी हैं।उन्होंने ही आदित्य को ब्लाइंड फुटबॉल से जोड़ा था। इस खबर से आदित्य के कोच,उनका परिवार तथा साथी काफी खुश हैं।उनको उनके परिवार का पूरा सहयोग मिलता है। कोच नरेश का कहना है कि यदि आदित्य लगातार मेहनत करते रहेंगे तो लंबे समय तक इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम में अपना स्थान बतौर गोलकीपर सुरक्षित रख पाएंगे। आदित्य 6 तारीख को कोच्चि केरल से टीम के संग थाईलैंड के लिए रवाना होंगे।वहां पर वे दो प्रैक्टिस मैच तथा दो थाईलैंड के साथ मैत्री मैच 7 एवं 8 को खेलेंगे।उनसे ब्लाइंड फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को भी काफी उम्मीदें हैं। उत्तराखंड के लिए भी यह गौरव का विषय है।





















