आखिर क्यों डॉक्टर मुकुल शर्मा ने ऋषिकेश में रखा मौन व्रत, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Monday, November 25, 2024 · Leave a Comment

देहरादून /ऋषिकेश | युवाओं को”ना ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे अभियान”के तहत अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी नीरज गोयल के साथ डॉ मुकुल शर्मा ने त्रिवेणी घाट पर मौन व्रत रखा और घाट पर आरती के दौरान आए समस्त युवाओं से जीवन में कभी भी ड्रग्स ना लेने की अपील की, त्रिवेणी घाट पर युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और डॉक्टर शर्मा के साथ यह शपथ भी ली कि वह जीवन में कभी भी ड्रग्स नहीं लेंगे और ना ही अपने आसपास लेने देंगे पैरालंपिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीरज गोयल के साथ प्रतीक तथा अन्य युवाओं ने भी डॉक्टर शर्मा के साथ सहयोग किया और युवाओं से इस मौन व्रत के माध्यम से अपील की कि ड्रग्स स्वस्थ मानसिक शारीरिक के साथ-साथ परिवार और समाज को भी बर्बाद कर देता है इसलिए ड्रग्स को कहे ना और जिंदगी को कहे हा |