आम आदमी पार्टी देहरादून महानगर ने शुरू की नगर निगम चुनाव की तैयारी
देहरादून | आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर 79 से संभावित पार्षद प्रत्याशी अजय जॉन ने बैल रोड,मोहब्बेवाला चौक में अपने जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया। महानगर अध्यक्ष शरद जैन ने रिबन काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया।इस अवसर में कार्यकताओं ने मिष्ठान वितरण भी किया।वार्ड के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शरद जैन ने कहा कि वार्ड नंबर 79 पिछली बार नगर निगम के सीमा विस्तार के दौरान नगर निगम क्षेत्र में जुड़ा था।उस समय ग्रामीणों द्वारा सीमा विस्तार का व्यापक विरोध किया गया था जिस पर सरकार द्वारा जनता को भरोसा दिलाया गया था कि विस्तारित वार्डों का सबसे पहले विकास किया जाएगा।लेकिन सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया।आज देहरादून में सीमा विस्तार के बाद नगर निगम के वार्ड उपेक्षित पड़े है।वार्डों में गलियां बरसात के बात से अब तक टूटी पड़ी है ड्रेनेज सिस्टम आदि की पोल बरसात में खुल चुकी है।आम आदमी पार्टी देहरादून के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महानगर सुशील सैनी ने कहा की आम आदमी पार्टी हर छोटी से छोटी समस्या को शासन प्रशासन में लेकर जाएगी और हर समस्या में हम हर आम आदमी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और खड़े रहेंगे हमारी लड़ाई इन भ्रष्टाचारियों पार्टियों से है और इनको दिल्ली पंजाब की तरह हम बहुत जल्दी सबक सिखाएंगे कार्यक्रम में महानगर मीडिया प्रभारी संजय छेत्री,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी,कोषाध्यक्ष वीर सिंह,महासचिव जीतेन पंत,सचिव चौधरी रविन्द्र,संयुक्त सचिव तारा दत्त डंगवाल,उपाध्यक्ष इकबाल राव, संयुक्त सचिव मुकुल बिड़ला,युवा नेता गौरव कपूर तथा स्थानीय वरिष्ठ नागरिक माइकल मैथ्यूज सादाव आलम सुरेश कुमार आदि दर्जनों लोग शामिल रहे |