अंतर सचिवालय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का पहला खिताब सचिवालय वॉरियर्स के नाम
बेस्ट गोलकीपर : विवेक नैनवाल
फेयर प्ले अवार्ड : रॉयल स्ट्राइकर
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : ऋषि
देहरादून | आज दिनांक 27 सितंबर 2025 को महाराणा प्रताप फुटबॉल ग्राउंड फुटबॉल ग्राउंड में अंतर सचिवालय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का शानदार आयोजन किया गया।
ग्रुप ए में सचिवालय हरिकेन, मॉर्निंग वॉरियर्स और सचिवालय विंग तथा ग्रुप बी में सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर, डेंजर और वॉरियर्स टीमें थी। ग्रुप ए से सचिवालय हरिकेन और मॉर्निंग वॉरियर्स और ग्रुप बी से सचिवालय वॉरियर्स और रॉयल स्ट्राइकर की टीम में सेमीफाइनल में प्रवेश किया।पहला सेमीफाइनल सचिवालय विंग्स और रॉयल स्ट्राइकर के बीच खेला गया। निर्धारित समय में यह मुकाबला गोल रहित रहा और पेनाल्टी शूटआउट में सचिवालय विंग्स ने रॉयल स्ट्राइकर को 03-02 से हरा दिया। दूसरे सेमीफाइनल में सचिवालय वारियर ने सचिवालय हरिकेन को 02-01 से हरा दिया।फाइनल मुकाबले में सचिवालय वॉरियर्स ने सचिवालय विंग्स को 03-02 से हराकर खिताबी मुकाबला जीत लिया।
वही बेस्ट गोलकीपर : विवेक नैनवाल, फेयर प्ले अवार्ड : रॉयल स्ट्राइकर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब ऋषि को प्राप्त हुआ | आज आज मुख्य अतिथि संजय टोलिया, अपर सचिव, मुख्यमंत्री संतोष बडोनी, अपर सचिव, उत्तराखंड सचिवालय एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों में सुनील लखेड़ा जी, जीतमणि पैन्यूली, हिमांशु भट्ट , अनिल काला, विवेक गर्ग रहे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में दून डिफेंस करियर प्वाइंट का विशेष योगदान रहा। क्लब की ओर से सुरेंद्र सिंह नेगी जी, रविंद्र सिंह नेगी जी, सुधांशु राणा, शीशपाल सिंह, सतवीर सजवान, वीरेंद्र रावत, आदि मौजूद रहे। क्लब के अध्यक्ष राकेश मेहर और सचिव, महेश धर्मशक्तू ने कार्यक्रम का संचालन किया और सभी का धन्यवाद किया।





















