“आप” कार्यकर्ताओं ने अपने सपने संस्था के बच्चों के बीच मनाया केजरीवाल का जन्मदिन
देहरादून | आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी रतूड़ी, हिम्मत सिंह बिष्ट प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन, धर्मपुर विधानसभा प्रभारी सुशील सैनी, जिला उपाध्यक्ष इकबाल राव, प्रदेश सचिव अशोक सेमवाल आदि ने अपने नेता आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल जी का जन्म दिन सुभाषनगर में अपने सपने संस्था में पढ़ रहे आर्थिक रुप से कमजोर झुग्गी झोपड़ी वाले बच्चों के बीच केक काटकर एवं कापी पेंसिल रबड़ और दिवार घड़ी आदि बाटकर मनाया गया। जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि हमारे नेता दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजनीति में आने से पहले ही हर गरीब मजदूर एंव मध्यमवर्गीय लोगों के बच्चों की अच्छी व निशुल्क शिक्षा के पक्षधर रहे हैं और जिस दिन से सरकार में आए हैं उस दिन से दिल्ली में सरकारी स्कूलों की शिक्षा का माहौल बदल कर रख दिया है। आरपी रतुड़ी ने कहा कि हमारे नेता केजरीवाल ने हमेशा शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर संजीदगी से काम किया है क्योंकि वह जानते हैं हर गरीब मध्यमवर्गीय की कमर यही दो साधन तोड़ देते हैं |
कमलेश रमन ने कहा कि अपने सपने संस्था के अरुण यादव जी जो काम कर रहे हैं वह बाकई असली समाज सेवा है और शिक्षा के लिए काम करना मतलब समाज की रीढ़ को मजबूती प्रदान करना है | सुशील सैनी ने बताया कि इस तरह के मौके पर हमारी पार्टी और उसके नेता हमेशा समाज के आखिरी पायदान पर खड़े लोगों के साथ मिलकर खुशियां बांटते हैं, क्योंकि उनके मनों में हमेशा राजनीति का मतलब समाजसेवा रहा है | इस मौके पर उपरोक्त सभी के साथ संजय कुमार, अक्षीत सिंह, राकेश भट्ट, सहजाद आदि मौजूद रहे |