आप की हो सकती है मान्यता रद्द, चुनाव आयोग का नोटिस
दिल्ली की ऐतिहासिक जीत के बाद पहले ही अंदरूनी कलह में उलझी आम आदमी पार्टी को अब चुनाव आयोग ने भी एक झटका दिया है |गौरतलब है आयोग ने आप सहित 6 दलों को लोकसभा चुनाव के दौरान खर्च का ब्यौरा दाखिल ना करने पर मान्यता रद्द करने की चेतावनी के साथ कारण बताओ नोटिस भेजा है |साथ ही यह भी कहा है की यह नोटिस अंतिम है , आयोग का कहना है की इस मामले में दो बार रिमाइन्डर भेजे गये परन्तु जवाब ना मिलने पर यह कदम उठाया गया |
चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) नियम की धारा 16 (ए) के तहत आयोग को नियमों का उल्लंघन करने वाले राजनीतिक दल की मान्यता निलंबित या रद करने का अधिकार है। इसी अधिकार का प्रयोग करते हुए, आयोग ने इन दलों को यह नोटिस भेजा है | और आदेश का पालन करने के लिए 20 दिनों का अंतिम मौका दिया गया है | और यदि इन बीस दिनों में भी आप सहित 6 दल कारण बताओ नोटिस का जवाब नही देते है एवं अपने खर्चो का ब्यौरा आयोग में दर्ज नही कराते है तो आयोग कड़े कदम उठा सकता है |आप के अतिरिक्त पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल, झारखंड मुक्ति मोर्चा, केरल कांग्रेस (एम), नेशनल पीपुल्स पार्टी ऑफ मणिपुर और हरियाणा जनहित कांग्रेस (बीएल) को भी यह कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है |
आपको बताते चले की नियमानुसार आम चुनाव में हिस्सा लेने वाले दलों को 90 दिन के भीतर चुनाव आयोग को खर्च का ब्योरा देना होता है। और यदि कोई दल ऐसा नही करता तो उनकी मान्यता और चुनाव चिन्ह रद्द किया जा सकता है | आयोग ने इन दलों को 22 अक्टूबर और 28 नवंबर को रिमाइंडर भेजे थे।