अच्छे कार्य करें और व्यवहारिक जीवन में एक दूसरे के बने सारथी…..
Posted by Pehchanexpress Admin on Saturday, October 12, 2024 · Leave a Comment

खत्री सभा द्वारा विधि विधान से किया गया शस्त्र पूजन
देहरादून | आज खत्री सभा, देहरादून द्वारा विजयदशमी के शुभ अवसर पर दुर्गा मंदिर धामा वाला देहरादून में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्त गणों ने विधि विधान से शस्त्र पूजन किया एवं ईश्वर से सभी के कल्याण की कामना की। युगों से धर्म की अधर्म पर विजय तथा बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत यह संदेश लेकर आती है कि हम जीवन में अच्छे कार्य करें और व्यवहारिक जीवन में एक दूसरे के सारथी बनें। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष महेंद्र खन्ना, महामंत्री के.के ओबेरॉय, अविनाश मनचंदा, राम कुमार अग्रवाल, संजय उप्पल, संदीप कुमार सेठ, प्रद्युम्न लाल कक्कड़, जितेंद्र कुमार डंडोना एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे