अक्टूबर में ‘जज्बा’ दिखाएंगी ऐश
एक समय बोलीवुड की नम्बर एक अदाकारा रही ऐश्वर्या राय पांच साल बाद फिर से हिंदी सिनेमा में अपनी एक्शन फिल्म “जज्बा” से वापसी कर रही है | जाहिर है यह खबर ऐश के प्रशंसको के लिए बहुत बड़ी है | आपको बताते चले की यह फिल्म 9 अक्टूबर 2015 को सिनेमा घरो में प्रदर्शित की जायेगी |
उनके अतिरिक्त इस एक्शन फिल्म में इरफ़ान खान, शबाना आज़मी, अभिमन्यु सिंह, अतुल कुलकर्णी, चन्दन राय सन्याल और अनुपम खेर भी अभिनय करते नजर आयेंगे |गौरतलब है की ‘जज्बा’ की पटकथा कमलेश पांडे और रोबिन भट ने लिखी है |





















