एक साल में पीएम मोदी की संपत्ति में 26 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी, जानिए खबर
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार को पीएम मोदी समेत 10 मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा जारी किया गया। इसमें पीएम मोदी की संपत्ति की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल 2.23 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है, जो उनके बैंक खाते में जमा है। पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। गांधीनगर में एक जमीन का टुकड़ा उनके नाम था, लेकिन उन्होंने उसे भी दान कर दिया है। आपको बता दें कि पीएम मोदी की चल संपत्ति पिछले साल के मुकाबले तकरीबन 26 लाख रुपए तक बढ़ गई है, लेकिन उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है, जिनकी कीमत वर्ष 2021 के 31 मार्च की स्थिति के अनुसार 1.1 करोड़ रुपये थी। वो संपत्ति अब उन्होंने दान में दे दी है।