आल इंडिया अंडर 19 इंटर स्कूल फुटबाल चैंपियनशिप : अपने अपने मैच में शिमला और मसूरी रहे विजयी
वाइनबर्गएलन स्कूल और बिशन कोटन स्कूल को मिली जीत
देहरादून : सेलाक़ुई इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित आल इंडिया अंडर 19 स्कूल फुटबाल चैंपियनशिप 2024
का आज उद्धघाटन सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के हेड मास्टर राशिद्ध सफुरुदिन और बॉलीवुड फ़िल्म एक्टर गौरव पांडे जिनकी फ़िल्म फेमस हुई थी “तुमसे ना हो पायेगा” मे रोल किया था
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स कवलजीत सिंह और हेड फिजिकल टीचर के एस रॉय, ग्राउंड इंचार्ज अनिल मौजूद रहे महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन का है जिसमें चीफ रेफरी /मैच कमिश्नर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी सत्य प्रकाश जोशी, मनोज नेगी, विमल सिंह रावत, हर्षित चौहान, वरुण चौहान, हिमांशु, धीरज थापा है जिसमें समस्त भारत के फेमस 12 स्कूल प्रतिभाग कर रहे है प्रतियोगिता सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के फुटबाल ग्राउंड मे 10 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होंगी
जिसमें सेलाक़ुई इंटरनेशनल स्कूल, द दून स्कूल देहरादून , वेलहम स्कूल देहरादून, वाइन बर्गइलेन स्कूल मसूरी, कसीगा स्कूल देहरादून, बीसन कोटन स्कूल शिमला, आर्मी स्कूल आर आई एम सी, सागर स्कूल हिमाचल प्रदेश, इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून, पी पी एस नाभा पंजाब, सेंट पॉल दार्जलिंग,आर्मी पब्लिक स्कूल दागसाई उद्घाटन लीग मैच मे खेला गया इंडियन पब्लिक स्कूल राजा वाला देहरादून और बिशन कोटन स्कूल शिमला के मध्य जिसमें शिमला जीता 1-0 से गोल किया मितांश ने 15 मिनट मे पेनल्टी से दूसरा मैच हुआ वाइनबर्गएलन स्कूल मसूरी का आर्मी पब्लिक स्कूल हिमाचल के बीच जिसमें मसूरी जीती 2-0 से गोल किया कुंगा ने 40 मिनट और अरमान ने 55 मिनट मे गोल किया |