अंतर सचिवालय टी_20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी : तीन विकेट से जीता सुपरकिंग्स
Posted by Pehchanexpress Admin on Monday, March 11, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आज का मैच सचिवालय सुपर किंग्स एवम सचिवालय बुल्स के बीच खेला गया। टीम बुल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 19.2 ओवरों में 128 रनों पर ऑल आउट हो गई। मुकेश ने 36 एवम सुनील ने 19 रन बनाए। सचिवालय सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी में ललित नौटियाल ने 04 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स की टीम ने कुल 16.2 ओवरों मे 07 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया । मनदीप ने शानदार 47 और अमीन सिंह ने 26 रन बनाए। विक्की और मुकेश ने 2_2 विकेट लिए। इस तरह सुपरकिंग्स ने मैच 3 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच ललित नौटियाल को दिया गया। फाइटर ऑफ द मैच मुकेश रावत को दिया गया।