अनुराग ठाकुर ने DCL ड्रेस का किया अनावरण, जानिए खबर
नई दिल्ली /देहरादून | सांसद एवं पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के आवास नई दिल्ली पर समिति से शिष्टाचार भेंट की एवं DCL ड्रेस का अनावरण किया और DCL को लेकर चर्चा हुई |
जानकारी हो की आईपीएल की तर्ज पर इस तरह का आयोजन अप्रैल माह में शुरू हो रहा है | इस मौक़े पर दीपक जोशी, किरण सिंह, रवि राणा, शैलेंद्र रौथान , कृष्णा चौधरी, आदि मौजूद रहे |