मुझपर ब्लॉग लिखने पर मिलती है आसान पब्लिसिटी – केजरीवाल
भारतीय औद्योगिक परिसंघ (सीआईआई) के राष्ट्रीय सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने कहा की उनके ऊपर ब्लॉग लिखने वालो को आसानी से पब्लिसिटी मिल जाती है | सीआईआई के रास्ट्रीय सम्मेलन में प्रश्नउत्तर राउंड में उन्होंने आप में हो रहे हालिया विवादों पर चुप्पी साधे रखी |
आपको बताते चले की पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी में प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव को राष्ट्रिय कार्यकारिणी से बाहर करने के बाद पार्टी में काफी विवाद चल रहा है | जिस पर पार्टी के नेता चिठ्ठी और ब्लॉग लिख रहे है जो राष्ट्रिय मिडिया में काफी दिखाई भी जा रही है | अरविन्द केजरीवाल ने वंही से सन्दर्भ लेकर यह बात बोली |
भारतीय औद्योगिक परिसंघ (सीआईआई) के राष्ट्रीय सम्मेलन में अरविन्द केजरीवाल द्वारा कही गयी मुख्य बाते –
1. मैंने नई और आधुनिक दिल्ली का एक सपना देखा है और इसे सच किया जा सकता है, लेकिन अकेले नहीं। मैं सबके लिए साफ सुथरी और आधुनिक दिल्ली बनाने का सपना सच करने के लिए हमारे साथ हाथ मिलाने की खातिर आप सभी को आमंत्रित करता हूं।
2. मुझ पर हमले करके लोगों को पब्लिसिटी मिल जाती है। कोई भी, कभी भी मेरे खिलाफ ब्लॉग लिख सकता है और सुर्खियां बटोर सकता है। लेकिन मैं सिर्फ और सिर्फ सरकार के बारे में बात करूंगा। मेरी आलोचनाओं से दिल्ली की शासन व्यवस्था पर असर नहीं पड़ना चाहिए।
3. हमारी सरकार के आलोचक कई है, पर हर कोई मानता है दिल्ली सरकार ईमानदार है |
पार्टी ने समर्थक ने मांगी ब्लू वेगेनार वापस –
इसी बीच आम आदमी पार्टी के एन.आर.आई. समर्थक कुंदन ने अपनी कार और पार्टी को दान दिए पैसे वापस देने की मांग कर डाली | कुंदन ने ट्विटर पर लिखा, “‘‘आपसे मेरा दान वापस करने की मांग: मेरी नीली वैगन-आर, मेरी बाइक और लाखों रुपये जो मैंने आप को दान में दिए।’’