अब बीजेपी सरकार को भी चुभी अशोक खेमका की ईमानदारी, किया तबादला
रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के लैंड डील में घोटाले का खुलासा करने के कारण सुर्खियों में आये अशोक खेमका की ईमानदारी एक बार फिर उनके लिए श्राप सिद्ध हुई जब उनका हरियाणा की खट्टर सरकार ने 46वां तबादला किया | गौरतलब है की काफी समय से हरियाणा की खट्टर सरकार और उनके मंत्रियों से खेमका का छतीस का आंकड़ा चल रहा था | यंही नही ट्विटर पर भी हरियाणा के एक मंत्री और उनके बीच हुई बाते किसी से छुपी हुई नही थी | ऐसी स्थिति में हरियाणा सरकार ने खेमका से छुटकारा पाना ही बेहतर समझा |
गौरलतब है की नवम्बर 2014 में अशोक खेमका ने राबर्ट वाड्रा के खिलाफ मोर्चा खोल लिया था | क्यूंकि उन दिनों वंहा कांग्रेस की हुड्डा सरकार का शसन था तो दंड स्वरूप उनका परिवहन विभाग में तबादला कर दिया गया था | पर अब बीजेपी सरकार ने परिवहन विभाग से हटाकर उन्हें संग्रहालय विभाग के सचिव और महानिदेशक बना दिया है | अशोक खेमका ने इस 46वें ट्रासफर पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है |