Asia Cup 2018: भारत-पाकिस्तान के बीच फिर होगा मुकाबला, जानिए खबर
नई दिल्ली | भारत और पाकिस्तान टीम 23 सितंबर को सुपर-4 के मुकाबले में एक बार फिर आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा। टूर्नमेंट में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 मुकाबले हुए हैं हालि में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। यह 7वां मौका था, जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप में हराया। । इस दौरान पाकिस्तान 5 बार जीता है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। सुपर-4 में 21 और 23 सितंबर को दो-दो मैच होंगे, जबकि 25 और 26 सितंबर को एक-एक मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान भारतीय टीम अपना पहला मैच 21 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, जबकि दूसरा 23 सितंबर को पाकिस्तान और तीसरा मुकाबला 25 सितंबर को अफगानिस्तान के साथ खेलेगी। उम्मीद की जा रही है कि 28 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि एशिया कप सुपर-4 की तर्ज पर खेला जा रहा है। ग्रुप लेवल से सुपर-4 में दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें (कुल 4 टीमें) पहुंचीं हैं। ग्रुप-ए में टॉप पर रहने वाली भारतीय टीम, जबकि दूसरे नंबर की पाकिस्तान टीम। वहीं, ग्रुप-बी से बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने ऐंट्री ली है। ये टीमें आपस में 3-3 मैच (सुपर-4 में कुल 6 मैच होंगे) खेलेंगी। टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।