बड़ी खबर : यूपी के आयुष कॉलेजों में दाखिले के नाम पर हुई गड़बड़ी पर अब ED की जांच शुरू, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Wednesday, December 13, 2023 · Leave a Comment

लखनऊ/देहरादून | उत्तर प्रदेश के आयुष कॉलेजों में एडमिशन के खेल में चली धांधली के खेल की अब जांच शुरू होने वाली है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उत्तर प्रदेश के आयुष कॉलेजों में दाखिलों के नाम पर हुई धांधली के मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। ईडी ने यह केस मामले में लखनऊ के हजरतगंज थाने पर लिखाई गई एफआईआर को आधार मान कर दर्ज किया है। जल्द प्रवर्तन निदेशालय इस मामले के आरोपियों को नोटिस जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए तलब करेगी। इतना ही नहीं, पूछताछ के बाद ईडी उनकी संपत्तियों को चिन्हित कर उन्हें जब्त करने की भी कार्रवाई करेगी। विदित हो कि पिछले साल पांच नवंबर 2022 को इस मामले की एफआईआर हजरतगंज थाने पर दर्ज कराई थी। एफआईआर में काउंसलिंग कराने वाली संस्था अपट्रॉन, उसके द्वारा तय की गई वेंडर एजेंसी वी 3 सॉल्यूशन और उसके प्रतिनिधि कुलदीप सिंह व अन्य नामजद किए गए थे। मामला बढ़ता देख शासन ने इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी थी। एसटीएफ ने इस मामले की जांच करते हुए एफआईआर दर्ज कराने वाले आयुर्वेद निदेशक एसएन सिंह सहित 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।