बड़ोवाला युथ क्लब के सदस्यों ने जरूरमंद बच्चों के चेहरे पर लाए मुस्कान
देहरादून | बड़ोवाला युथ क्लब द्वारा अंतर्मन परिवार संस्था(एनजीओ) क्लेमटाउन में पढ़ रहे जरूरमंद बच्चों को खाद्य सामग्री(केले, फ्रूटी, बिस्कुट, नमकीन, चॉकलेट, टॉफी आदि) और शिक्षा सामग्री(कॉपी,पेंसिल, रबर, शॉपनर आदि) वितरित किए गए।
बड़ोवाला युथ क्लब के सभी सदस्यों एवं समाज सेविका रश्मि रावत,समाजसेवी प्रदीप पंत और समाजसेवी हरिओम यादव, समाजसेवी आशीष गोसाई , समाजसेवी अशोक प्रधान और समाजसेवी नैन सिंह का बहुत बहुत धन्यवाद जो उन्होंने इस नेक कार्य में अपना सहयोग दिया। बड़ोवाला युथ क्लब के संचालक निखिल रावत ने नीतू रावत एवं संस्था के सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद दिया | इस अवसर पर उंन्होने कहा की यह संस्था जरूरमंद बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर देवतुल्य कार्य कर रही हैं साथ ही मैं
क्लब के सभी सदस्यों (क्लब के उपाध्यक्ष प्रवीण उप्रेती , सुंदर पाल, अजय आर्य, विशाल चंदोला, मोनी पावर, अंकित पडियार, आशीष कश्यप, विजय प्रकाश भाई, प्रियांशी पंत, विपिन नेगी, विनोद राठौड़, सुरेश उप्रेती ,संदीप बिष्ट, दीपक सामंत, बृजेश जोशी आदि का तहे दिल से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस नेक कार्य में अपना सहयोग दिया।