बजरंग पूनिया सहित कई पहलवानों का फिर धरना शुरू, आखिर इंसाफ कब
नई दिल्ली | दिल्ली के जंतर-मंतर पर बजरंग पूनिया सहित कई पहलवानों का फिर से धरना शुरू हो गया है | वहीं पहलवानों की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके धरने को लेकर पूरी जानकारी दी गई | पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हमने दो दिन पहले सीपी पुलिस थाने में शिकायत की थी कोई सुनवाई नहीं हुई | सात लड़कियों ने एफआईआर की | एक लड़की नाबालिग है और पॉस्को के अंदर आती है | ढाई महीने हो गए, लेकिन समिति का कोई फैसला नहीं आया है | साक्षी मलिक ने कहा कि सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला था | भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला है | मामले की सुनवाई नहीं हुई तो हम हारकर वापस यहां आने पर मजबूर हो गए | हमें लोग झूठे समझने लगे हैं | लगता है कि हम झूठ बोल रहे थे | हम अपना करियर, फ्यूचर और परिवार सब दांव पर लगा कर आए हैं, जिसके खिलाफ हम लड़ रहे हैं, वो बहुत स्ट्रॉन्ग है, कौन उनके साथ है, कौन नहीं आप बेहतर जानते हैं |





















