बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में राघवी जोशी का स्वागत, जानिए खबर
देहरादून | देहरादून के शीर्ष स्कूलों में बलूनी पब्लिक स्कूल ने अपने पूर्व छात्र राघवी जोशी को आमंत्रित कर स्वागत किया और राघवी ने विपिन बलूनी, प्रिंसिपल पंकज नौटियाल और गुरुजन को प्रणाम करते हुए हजारों छात्रों को संबोधित किया, नई दिल्ली से देहरादून पहुंच कर राघवी बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून पहुंची, जहा राघवी का स्वागत किया गया, हजारों बच्चो ने जोरदार करतल ध्वनि कर स्वागत किया , प्रधानाचार्य ने याद ताजा की कि हर क्षेत्र में राघवी ने सफलता का झंडा लहराया, खेल में इंटर नेशनल 2 गोल्ड मेडल, कथक में मास्टर डिग्री, वक्ता के रूप में नेशनल और शिक्षा में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, वनस्थली विश्व विद्यालय जयपुर से बीटेक कर रोबेटिक इंजीनियर बन कर नाम रोशन किया, और नेशनल कंपनी में कैंपस सेक्शन को पेंडिंग कर सिविल सर्विस क्लियर करने के अपने लक्ष्य में आगे बढ़ी और दृष्टि सिविल सर्विस कोचिंग नई दिल्ली में महान लक्ष्य की ओर फिर बढ़ रही है, बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून अपने बच्चे की सफलता से गदगद है, और राघवी को आशिर्वाद देकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगी, हमे पूर्ण विश्वास है, इस अवसर पर राघवी के पिता चंद्रशेखर जोशी को विद्यालय प्रबंधन ने धन्यवाद दिया |