बांग्लादेश में हो रहा अम्पायरो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
मेलबर्न से जैसे ही ये खबर आई की भारत ने बांग्लादेश को 109 रनों से करारी शिकस्त दी वैसे ही ढाका की सडको पर बांग्लादेशी क्रिकेट प्रेमियों ने पाकिस्तानी मूल के अम्पायर अलीम डार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए | बांग्लादेशी समर्थको का मानना है की अम्पायरो के पक्षपात रवैये के कारण उन्हें ऐसी हार का सामना करना पड़ा है |
भारत के ओपनर रोहित शर्मा ने विश्वकप क्वाटर फाइनल में 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली | परन्तु जब वो 90 पर थे तब रुबेल हुसैन की फुलटास पर उन्होंने डीप मिडविकेट पर कैच दे दिया था. डार और उनके साथी अंपायर इयान गाउल्ड ने हालांकि इसे नोबाल करार दिया क्योंकि लग रहा था कि गेंद कमर की उंचाई से उपर जा रही थी.
बांग्लादेशी समर्थक आई.सी.सी. की साजिश नही चलेगी, शर्मनाक शर्मनाक जैसे नारे लगा रहे है | आपको बताते चले की बांग्लादेशी टीम को उम्मीद थी की वह पहली बार सेमीफाइनल में पंहुचने का सपना सच कर दिखाएगी | लेकिन यह सपना सच नही हो पाया, परन्तु इसके बावजूद बांग्लादेशी टीम का प्रदर्शन इस विश्वकप में कंही से भी किसी कमजोर टीम का नही लगा, भारत के खिलाफ भी शुरुवाती दौर में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की |