बारिश मूसलाधार, पहाड़ का हाल-बेहाल
देहरादून। आगामी 48 घंटे राज्य में भारी वर्षा के येलो अलर्ट के बीच बीती रात से कई जिलों में हो रही बारिश के कारण भारी तबाही की खबरें है। उत्तरकाशी से प्राप्त समाचार के अनुसार अराकोट चीमा मार्ग पर हुए भारी भूस्खलन के कारण 16 गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है तथा बीते 16 घंटों से मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। उधर चकराता से प्राप्त समाचार के अनुसार यहां भी मूसलाधार बारिश से तबाही की खबरें हैं। नदी और नाले-खाले उफान पर हैं वही भूस्खलन से राज्य की ढाई सौ से अधिक सड़कें बाधित हैं। मौसम विभाग द्वारा 6 अगस्त से राज्य में भारी बारिश की संभावना जताते हुए दून और हरिद्वार सहित 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। शासन प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह अनावश्यक यात्रा न करें वही आपदा प्रबंधन टीमों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।