बिना किसी कोचिंग कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त कर बने अधिकारी
मुजफ्फरपुर | बिहार के यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा मुजफ्फरपुर निवासी सईम रजा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 188वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बनने का सपना पूरा किया है। सईम ने अपनी इस सफलता के लिए बेंगलुरु में डेटा साइंटिस्ट की 12 लाख रुपये सालाना पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी थी। सईम के पिता एसबीआई से रिटायर्ड हैं और मां गृहणी हैं। कोविड के दौरान वर्क फ्रॉम होम करते हुए,सईम को महसूस हुआ कि वे समाज सेवा करना चाहते हैं, जिसके बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी का कठिन फैसला लिया । सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के घर पर रहकर ही तीन साल तक कड़ी मेहनत की और सफलता प्राप्त की। सईम रजा को उनके गृह राज्य बिहार का कैडर मिला है।





















