सी.एम. हरीश रावत ने किया बैसाखी मेला 2015 का उद्घाटन
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को चन्द्रबनी में श्री गंगा उद्वार सेवा समिति द्वारा आयोजित बैसाखी मेला 2015 का उदघाटन किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर गौतम ऋषि मंदिर के आस-पास सुरक्षा दीवार के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। मंदिर परिसर में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने के साथ ही मेंहूंवाला-चंद्रबनी मोटर मार्ग 2 कि.मी. के निर्माण एवं चंद्रबनी के जंगल में पड़ने वाल नाले पर पुलिया निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि चंद्रबनी स्थल पौराणिक व ऐतिहासिक है। इस क्षेत्र के विकास के लिए सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि श्री गंगा उद्वार सेवा समिति द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत ने मंदिर परिसर में विधिवत पूजा अर्चना व आरती की तथा मन्दिर परिसर में झंडारोहण भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक राजीव जैन, विशेषकार्याधिकारी आनन्द बहुगुणा, कांग्रेस नेत्री पूजा शुब्बा, जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, सुनीता क्षेत्री आदि उपस्थित थे।