भारत रत्न से सम्मानित किया जाए इंद्रमणि बडोनी – आम आदमी पार्टी
Posted by Pehchanexpress Admin on Tuesday, December 24, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | उत्तराखंड के महान नेता और पर्वतीय गांधी’ के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर आज आम आदमी पार्टी महानगर ने घंटाघर स्थित स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी जी की प्रतिमा पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम की शुरुआत चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा की सफाई से हुई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर प्रतिमा परिसर को स्वच्छ किया और उसके बाद पूरे प्रांगण को दूध से धोया। इसके बाद स्वर्गीय बडोनी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय छेत्री ने कहा, “स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी ने उत्तराखंड के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक पदयात्राएं कीं। उन्होंने एक ऐसे उत्तराखंड का सपना देखा था जो विकास, समानता और न्याय पर आधारित हो। आज उनका सपना पूरा नहीं हुआ है, लेकिन आम आदमी पार्टी उनके सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”कार्यक्रम के दौरान पार्टी ने केंद्र सरकार से मांग की कि स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी को उनकी 100वीं जयंती के अवसर पर भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। आम आदमी पार्टी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता और समाजसेवा का संदेश भी दिया, जिससे बडोनी जी के विचारों और आदर्शों को आगे बढ़ाया जा सके।आज के कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष शरद जैन,प्रदेश सचिव डॉ शोएब अंसारी , संयुक्त सचिव जसबीर सिंह रेनोत्रा , महानगर महासचिव जीतेन पंत,प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा सचिन थपलियाल, महानगर मीडिया प्रभारी संजय छेत्री,चौधरी रविन्द्र कुमार,तारादत्त डंगवाल,अजय आर्थर,कासिम चौधरी,हरि सिमरन,वीर सिंह, चौधरी प्रशांत कश्यप,गौरव नेगी,सिद्धांत नैथानी आदि शामिल थे।