भारतीय फुटबॉल टीम ने देश का सिर किया ऊचा, जानिए खबर
खेल कोना | भारतीय फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसएएफएफ चैंपियनशिप में विजेता बनने का गौरव हासिल किया है | बेंगलुरु के कांतीवीरा स्टेडियम पर खेले गए कशमकश भरे फाइनल में सुनील छेत्री की टीम ने कुवैत को हराया | निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद जब एक्स्ट्रा टाइम में भी फैसला नहीं हुआ तो पेनल्टी का सहारा लिया गया, जिसमें भारत ने 5-4 से बाजी मार ली | कुवैत ने मैच के 14वें मिनट में शबीब अल खालिदी के गोल के सहारे 1-0 की बढ़त हासिल की थी, जिसे भारत ने 38वें मिनट के लालिअनजुआला चेंगटे के गोल से बराबर कर लिया था.भारतीय टीम का यह 9वां एसएएफएफ चैंपियनशिप खिताब है | भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री के लिए टूर्नामेंट विशेष रूप से योगदान रहा | जहां भारतीय टीम इसमें विजेता बनी वहीं कप्तान छेत्री ने गोल्डन बूट और गोल्डन बॉल अवार्ड जीता |