बीजेपी राज में आदिवासियों और दलितों पर अत्याचार बढ़ाः लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल
विकासनगर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश अध्यक्ष करण महरा के दिशा निर्देश पर पछवादून के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अगस्त क्रान्ति दिवस को “आदिवासी गौरव दिवस” के रूप में बनाया। कांग्रेस की पछवादून जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि 1942 में आज ही के दिन महात्मा गॉंधी जी द्वारा ब्रिटिश शासन को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरूआत की गयी। इस स्मृति दिवस पर आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी अमर बलिदानियों को नमन कर कार्यक्रम कि शुरुवात कि गयी। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने जानकारी दी कि “आदिवासी गौरव दिवस” के तहत आज पछवादून क्षेत्र के अंतर्गत कुंजाग्रांट में आदिवासी समुदाय के लोगो को सम्मानित किया गया और उनके वैध अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक किया और पिछले 9 सालो से केंद्र कि भाजपा सरकार द्वारा देश भर में आदिवासी समुदाय के अधिकारों और पहचान पर लगातार हो रहे क्षरण के खिलाफ उनकी लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ है आश्वासन दिया।
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि आदिवासी वर्ग पर भाजपा सरकार और उनके नेताओं द्वारा अत्याचार बढता ही जा रहा ही वो चाहे गुजरात कि घटना हो या मध्यप्रदेश कि या अन्य प्रदेशों में भी जुल्म किया जा रहा है।
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है। यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफरत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है। ऐसे कई प्रकरण है जिससे आदिवासी समुदाय के लोगो को अपमान सहना पड़ा है जो देश के लोकतंत्र पर एक गहरी चोट करता है। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह आदिवासी विरोधी रवैया छोड़ें और आदिवासी समाज को उचित सम्मान दें। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि पछवादून कांग्रेस कमेटी द्वारा आज कालूराम, बीरसिंह, फूल सिंह, राम सिंह, मैहर सिंह, छोटा, रामेश्वर. सोहन, सोम सिंह, पूरन, सुमित्रा, करतार सिंह, रामलाल, चमनी, मुन्नी, निशा, श्यामो मानसी, सोनिया, कमला आदि को सम्मानित किया गया।