बीजेपी की सदस्यता नही ली तो रोक दी टीचर की सैलरी
टाइम्स ऑफ़ इण्डिया की खबर के अनुसार दिल्ली के प्रतिष्ठित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बीजेपी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है | सदस्यता नही लेने वाले अध्यापको की सैलरी रोक दी जा रही है |
रेयान स्कूल की डायरेक्टर ग्रेसी पिंटो का कहना है की स्कूल में सदस्यता अभियान तो चलाया जा रहा है परन्तु किसी भी प्रकार की जबरदस्ती की बात गलत है | वन्ही दूसरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है की इस तरह के अभियान चलना गलत है और सरकार इसकी जांच करेगी |
आपको बताते चले की ग्रेसी पिंटो दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की सचिव भी है, अखबार की खबर के अनुसार पिंटो ने सभी टीचर्स को दस-दस फॉर्म भरवाने के लिए भी दिए है |
स्कूल द्वारा अभिभावकों, शिक्षक, एवं छात्रो को व्ट्स एप द्वारा लगातार बीजेपी ज्वाइन करने के मेसेज भेजे जा रहे है, और टोल फ्री नम्बर दिया जा रहा है, जिससे बीजेपी की सदस्यता ली जा सके |
अखबार ये ये भी लिखा है की रेयान इंटरनेशनल की देशभर में 133 स्कूल है और सभी में बीजेपी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.