करोड़ों कमाकर भी नहीं चुका पाए लोन, नीलाम हो रहा सनी देओल का बंगला, जानिए खबर
मुम्बई | सनी देओल इन दिनों हर तरफ चर्चा में हैं | उनकी अभी की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है | पिछले हफ्ते सिनेमा घरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने सिर्फ 9 ही दिन में ऐसी कमाई कर डाली है कि ये बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है | लेकिन एक तरफ जहां सनी की फिल्म सिनेमा घरों में धुआंधार कमाई कर रही है, वहीं वर्तमान जीवन में अभिनेता सन्नी देओल एक बड़ी प्रॉपर्टी पर नीलामी का खतरा आ गया है | सनी के ऊपर एक बैंक का बड़ा कर्ज था, जिसकी रिकवरी के लिए अब बैंक ने उनकी मुंबई की प्रॉपर्टी को नीलाम करने का विज्ञापन निकाला है | बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के विला की नीलामी का विज्ञापन निकाला है | सनी ने बैंक से एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था | इस लोन के लिए उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपना विला, जिसका नाम ‘सनी विला’ है, मॉर्टगेज पर दिया था. इसके बदले उन्हें बैंक को ऑलमोस्ट 56 करोड़ रुपये चुकाने थे, जो अभी तक नहीं चुकाए गए हैं |