मैड संस्था गरीब बच्चों के संग मनाई दीपावली
देहरादून | देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) ने के सदस्यों ने छोटी दिवाली का त्यौहार गरीब बच्चों में खाना वितरण एवं मौज मस्ती का एक कार्यक्रम आयोजित करके मनाया। इस अभियान से पहले मैड ने प्रेम धाम के वृद्ध लोगों के साथ भी समय व्यतीत किया था। उसी कार्यक्रम में संस्था ने यह निर्णय लिया कि सदस्यगण कार्यभार बाँट के इस तरीके का खाना वितरण कार्यक्रम कर सकते हैं और छोटी दिवाली का त्यौहार मना सकते हैं। इसी के तहत संस्था के 10 सदस्यों में पंद्रह आलू के परांठे लाने पर…
छात्रा ने की आत्महत्या
देहरादून | एक किशोरी ने देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के गणेशपुरम में कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। केवि आइआइपी में 12वीं की छात्रा थी अंजलि नेगी । मृतका अंजलि के पास पुलिस द्वारा सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें आत्महत्या के लिए उसने खुद को ही जिम्मेदार माना है। अंजलि नेगी 17 वर्ष पुत्री चंद सिंह नेगी निवासी गणेशपुरम माजरी माफी ने सुबह करीब साढ़े छह बजे कमरे में चुन्नी के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। उसके पिता चंद सिंह नेगी आइटीबीपी में कार्यरत है। थाना प्रभारी के अनुसार मृतका के पास से…
दीपावली : घर की साज सज्जा करे वास्तु शास्त्र के अनुसार
दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं और आप भी अपने घर को सुंदर रूप रंग देने में जुटे होंगे। घर की साज सज्जा ऐसी होनी चाहिए कि सुंदर भी लगे और शुभ भी हो। जी हां, घर की साज सज्जा को वास्तु शास्त्र के अनुसार किया जाए तो घर परिवार में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है। दीवारों की सज्जा करते समय दिशाओं का ज्ञान रखना बहुत आवश्यक है क्योंकि गलत दिशाओं में की गई सजावट और डेकोरेशन आपके लिए शुभ की बजाय बुरा परिणाम भी ला सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस दीपावली पर आप अपने घर की…
उत्तराखंड क्रिकेट : बीसीसीआई मान्यता जल्द
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड राज्य की सभी मौजूद क्रिकेट एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उत्तराखंड राज्य में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित रणजी ट्रॉफी मैच को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु एक कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने पर सहमति बनी। कमेटी में मौजूदा सभी संगठनों के एक-एक सदस्य को सम्मिलित करने पर भी सहमति बनी। कमेटी में दिव्य नौटियाल, चंद्रकांत आर्य, पीसी वर्मा, राजेंद्र पाल और संजय गुसाईं के नाम संगठनों की ओर से शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही सभी संगठनों के द्वारा संयुक्त रुप से हस्ताक्षरित एक अनापत्ति पत्र…
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे नरेन्द्र मोदी : रावत
देहरादून। कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हश रावत ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की योजनाओं का ही शिलान्यास व उद्घाटन नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को करेंगें। उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार इन योजनाओं का पहले ही शिलान्यास व उद्घाटन कर चुकी है। भाजपा के पास अभी कोई नई योजना भी प्रधानमंत्री के लिए नहीं रखी है। अभी तक इस रेल परियोजना पर एक इंच भी कार्य नहीं हो पाया है। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हश रावत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार को बने…
उत्तराखंड : कांग्रेसी नेता के आफिस में घुसे बदमाश, जेवर व नगदी लूटी
देहरादून। कांग्रेसी नेता सूर्यकांत धस्घ्माना के ईसी रोड स्थित दफ्तर में रविवार सुबह करीब 7.30 पर तीन हथियार बंद बदमाश घुस आए। उन्होंने वहां मौजूद दो कर्मचारियों को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर कर्मचारी के जेवर ओर कुछ नगदी लूट ली और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश धस्माना पर हमला करने के इरादे से दफ्तर में घुसे थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, सुबह दफ्तर में कार्यरत कर्मचारी धर्मेंद्र चाय बना रहा था। इससे दौरान हथियार बंद तीन लोग सीधे किचन…
मैड एवं अपने सपने समेत अनेक संगठनों ने दीवाली पर बम पटाखे न फोड़ने की संयुक्त अपील
देहरादून| दूनके शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ऐ डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) के आग्रह पर शहर के कई संगठन एवं बुद्धिजीवी लोग एक साथ गांधी पार्क पर इकट्ठे हुए और घंटाघर तक रैली निकल कर वही संदेश देने की कोशिश करी कि इस वर्ष दीपावली को दीपों और रंगों का तयोहार ही बनाएं और बम, पटाखों और ध्वनि प्रदूषण का एक उदाहरण न बनाएं। इस आग्रह को न सिर्फ व्यापक जान समर्थन मिला बल्कि शहर के कई संगठनों ने एक स्वर में इसको अपना पूर्ण समर्थन संख्याबल एवं वैचारिक तौर पर दिया।गौरतलब है कि मैड संस्था के सदस्यों ने…
यूथ आईकॉन से 39 हस्तियों का हुआ सम्मान
देहरादून। देहरादून में यूथ आइकाॅन राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ओएनजीसी घोष आॅडिटोरियम में हुए सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को शिरकत करनी थी, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाये, उनके प्रतिनिधि के तौर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कार्यक्रम में मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर खासतौर से दिल्ली से आजतक के मैनिंजिंग डाॅयरेक्टर सुप्रिय प्रसाद ने समारोह की शोभा बढ़ाई। अतिथियों का स्वागत डाॅ आलोक…
डीएम व अपर सचिव ने किया गुच्चू पानी में सफाई अभियान
देहरादून। गुच्चु पानी रेबर्स केव पर्यटन स्थल को साफ एवं सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन, स्वजल, नगर निगम, पर्यटन, खेल विभाग स्कूली छात्रों, स्वमं सहायता समूह, एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन एवं अपर सचिव राघव लांगर के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी भी सफाई अभियान में उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने कहा कि पर्यटन स्थलों को साफ एवं स्वच्छ रखना हम सभी कि जिम्मेदारी है तथा जिला प्रशासन सन द्वारा जो ग्राम समृद्वि…
नहीं ढूंढ पा रही एक माह से बहन व भांजी को पुलिस
देहरादून। विद्या विहार निवासी कालिका प्रसाद थपलियाल ने अपनी बहन व भांजी की तलाश न किये जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि पुलिस के उच्च अधिकारियों से वार्ता किये जाने के बाद भी आज तक इस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए थपलियाल ने बताया कि उनकी बहन सुनीता की शादी 18-19 अक्टूबर 2010 में गुप्तकाशी निवासी विजय राम से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुई। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही कम दहेज मिलने के…