अजय टम्टा ने भारतीय फैशन ज्वैलरी के नौवें संस्करण का शुभारंभ किया
भारत सरकार के केन्द्रीय वस्त्र राज्य मंत्री अजय टम्टा ने ग्रेटर नोएडा स्थित अत्याधुनिक इंडिया एक्सपो सेन्टर एंड मार्ट में एक रंगारंग समारोह के दौरान भारतीय फैशन ज्वैलरी एवं सहायक सामान शो 2016 (आईएफजेएएस 2016) के नौवें संस्करण का शुभारंभ किया। भारतीय फैशन ज्वैलरी एवं सहायक सामान शो 2016 का शुभारंभ करते हुए टम्टा ने कहा कि भारत में हस्तशिल्प का आगमन मुख्य रूप से कुटीर, सूक्ष्म, लघु एवं मझौले क्षेत्र (सेक्टर) से होता है। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प क्षेत्र गांवों, कस्बों एवं शहरों में महिलाओं और आर्थिक दृष्टि से समाज के कमजोर तबकों को पूर्णकालिक अथवा अंशकालिक आधार पर…
गांव-गरीब को जारी हुए बजट को भाजपा ने रोकने का किया प्रयास : सुरेन्द्र कुमार
मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि आज भाजपा का विधानसभा में जो आचरण रहा है, वह लोकतंत्र के विरुद्ध है तथा यह मर्यादाविहीन भी है। कुमार ने कहा कि भाजपा अपने को संविधान से तथा लोकतंत्र की मर्यादा से ऊपर समझती है, भाजपा का यह कार्य गांव-गरीब को जारी होने वाला बजट को रोकने का रहा है, भाजपा का गैरसैण में हुए दो विधानसभा सत्रों में भी यही आचरण रहा है, जो भाजपा की तानाशाही प्रवृति को दर्शाता है, यह उनका लोकतंत्र के सर्वोच्च मंच पर बहस करने से कतराना भी है।
बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर जांच-सत्यापन कार्य 31 जुलाई हुई
प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में सुधार हेतु राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण (NERP) 2016 के अन्र्तगत 18 से 19 आयुवर्ग के युवा तथा अन्य छूटे हुये अर्ह नागरिकों के नाम एक अभियान के रूप में निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित करने के लिये नियत प्रारूपों पर दावें/आपत्तियाॅ प्राप्त करने तथा अन्य विभिन्न त्रुटियों को शुद्ध करने आदि के लिये बी0एल0ओ0 द्वारा दिनांक 01 से 20 जुलाई 2016 तक घर-घर जाकर जाँच सत्यापन का कार्य किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के समस्त…
स्पीकर व डिप्टी स्पीकर नैतिकता के आधार पर दे इस्तीफा: नेता प्रतिपक्ष
देहरादून। नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने सीएम हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने को एससी, एसटी वर्ग का बड़ा रहनुमा बताने वाले मुख्यमंत्री द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति उपयोजना का बजट खर्च नहीं किया जा रहा है, यह बजट डंप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति उपयोजना के बजट को रोका नहीं जा सकता है, प्रदेश सरकार ने इसे रोककर अपराध किया है, उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्पीकर और डिप्टी स्पीकर…
जहां पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता, वे थाने ही बंद कर देने चाहिएः डीजीपी
देहरादून। राजधानी में बढ़ते अपराधों की संख्या को लेकर उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक एमए गणपति बेहद गंभीर नजर आए। उन्होंने यह तक कह डाला कि जहां पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता, वे थाने ही बंद कर देने चाहिए। देहरादून में जमीन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को लेकर भी डीजीपी ने गहरी चिंता जताई है। जमीन सम्बन्धी मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित विशेष शिविर में डीजीपी ने कहा कि यह बेहद शर्म की बात है कई थानों में पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही है। शिविर में शिकायतों का पंजीकरण किया गया। शिविर…
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र
लिए केमुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उत्तराखण्ड की चीनी मिलों के न्द्र सरकार से 200 करोड़ का साॅफ्ट लोन उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है। अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया है कि राज्य में 8 चीनी मिलें हैं जिनमें से 5 मिलें सार्वजनिक व सहकारी क्षेत्र की एवं 3 निजी क्षेत्र की हैं। राज्य में चीनी मिलों ने पिराई सीजन 2015-16 में कुल 28.37 लाख मीट्रिक टन गन्ने की पिराई की और 2.73 लाख मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन किया गया। इस सीजन में गन्ना किसानों का कुल देय भुगतान रू0…
पब्लिक आॅपिनियन पर ही इंदिरा मार्केट होगी शिफ्ट
बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में इंदिरा मार्केट के पुनर्विकास पर एम्पावर्ड गु्रप आॅफ मिनिस्टर्स की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने इसकी कार्ययोजना में सभी स्टेक होल्डर(प्रभावित दुकानदारों) की सहमति प्राप्त करने के साथ ही पब्लिक आॅपिनियन लेने के भी निर्देश दिए। उन्होंने उपाध्यक्ष एमडीडीए आर.मीनाक्षी सुन्दरम को निर्देश दिए कि प्रोजक्ट से पहले क्या स्थिति है और प्रोजेक्ट के बनने के बाद क्या स्थिति होगी, इसकी जानकारी विभिन्न माध्यमों से देहरादून की जनता को दें। अभी भी जिन दुकानदरों को कुछ संशय है, उनकी शंकाओं को दूर करने के लिए एक बार और वार्ता करें।…
मुख्यमंत्री हरीश रावत का फेसबुक पर लाईव कार्यक्रम
बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत का फेसबुक पर ‘‘Q&A‘‘ लाईव कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से आॅनलाईन रहकर प्रश्नों के जवाब दिये। मुख्यमंत्री ने भी एक-एक कर लगभग 50 प्रश्नों के जवाब दिये। मुख्यमंत्री के अकाउंट पर सैंकडों फेसबुक यूजर ने कमेंट व इनबाक्स मैसेज द्वारा अपने सुझाव, शिकायतें व समस्याओं की जानकारी दी। फेसबुक पर ‘‘Q&A‘‘ लाईव कार्यक्रम में आलोक नेगी द्वारा प्रश्न पूछा गया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा करायी जानी वाली परीक्षाओं के परीक्षाफल समय पर जारी नही किये जाते है। इसके लिए वार्षिक कैलेण्डर तैयार किया जाना चाहिए। प्रश्न…
कूड़ा फेंकना, थूकना अब पडेगा महँगा
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में 500 रूपया, आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय में 250 तथा आंगनबाड़ी मिनी कार्यकत्रियों के मानदेय में 500 रूपये की वृद्धि का निर्णय लिया गया । भोजन माताओं का मानदेय 1500 रूपये से बढ़ाकर 2000 रूपये किये जाने का निर्णय। खोया पर 5 प्रतिशत टैक्स था जो अब कर मुक्त कर दिया गया है। ऐरो स्पोर्टस, हाॅट बैलून पर तीन वर्ष तक मनोरंजन कर से मुक्त करने, पैक्ड नमकिन पर कर 13.5 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किये जाने का निर्णय। साहसिक खेलो को बढ़ावा देने के लिए रीवर राफ्टिंग को…
हरिद्वार में गंगा का जलस्तर उफान पर
हरिद्वार जिले में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 95 से0मी0 नीचे है। उत्तराखण्ड शासन द्वारा लगातार जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। प्रतिघंटा जलस्तर की सूचना जिला आपाताकालीन परिचालन केन्द हरिद्वार तथा राज्य आपदा परिचालन केन्द्र, देहरादून को प्राप्त हो रही है। बाढ़ चैकियां सक्रिय की गयी है। नदी के डाउनस्ट्रीम में नदी किनारे पेट्रोलिंग की जा रही है। किसी भी असामान्य स्थिति के लिए प्रतिवादन हेतु 6 जल पुलिस टीमे, 5 मोटर बोट/राफ्ट सहित उपलब्ध है। पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि से सबसे प्रभावित ग्राम बस्तड़ी/राहत केन्द्र सिंगली में एस0डी0एम0 डीडीहाट के नेतृत्व में क्षति का आंकलन…