सरकार समाचार पत्र वितरको को साईकिल एवं रेनकोट भी कराएगी उपलब्ध
देहरादून। बीजापुर हाउस मे उत्तराखंड कामगार महासंघ की अध्यक्षा आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के नेतृत्व मे आये समाचार पत्र हाॅकर्स के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट कर समाचार पत्र वितरको को साईकिल एवं रेनकोट उपलब्ध करवाने व स्वास्थ्य बीमा योजना मे शामिल किए जाने के निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, प्रतिनिधिमंडल के सदस्य वीरेन्द्र सिंह पुण्डीर, हरीश आनंद, डीएस तिवारी, रमेश चन्द्र, अजय शर्मा, प्रदीप रतूड़ी, ललित जोशी, कमल राणा, पृथ्वी सिंह बिष्ट, हरप्रीत सिंह एवं यशपाल धवन आदि उपस्थित थे।
घरो में आया गंदा पानी, लोगों ने जताया रोष
देहरादून। कैंट विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में गंदा पानी आने पर क्षेत्रवासियों ने गहरा रोष जताया। जनता के विरोध को देखते हुए विभागीय अधिकारियों ने पाइप लाइन को ठीक कराने का कार्य शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार बीरवार को कैंट विधानसभा के अंतर्गत राजेन्द्र नगर, राम विहार, नरेन्द्र विहार, राजनीकुंज आदि क्षेत्रो में लोगों के घरों में गंदे पानी की सप्लाई हुई, जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया। क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी से की। क्षेत्रवासियों के रोष को दृष्टिगत रखते हुए जोशी ने मौके पर ही अवर अभियंता अनिल…
सीएम रावत ने भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना
न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को भूतपूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक बलों के साथ आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभी भूतपूर्व सैनिको से मुलाकात की। उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना। साथ ही राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में भूतपूर्व सैनिकों की अहम भूमिका है। उनके कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री रावत ने राज्य के विकास व सैनिक कल्याण के लिए भी भूतपूर्व सैनिकों से सुझाव मांगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि…
फीजियोथेरेपी के लिए सोलह छात्रों का चयन
रुद्रप्रयाग। सर्व शिक्षा अभियान के तत्वावधान में आयोजित फीजियोथेरेपी कैम्प में बेस चिकित्सालय श्रीनगर के चिकित्सकों की टीम ने स्कूली छात्रों की फीजियोथेरेपी की। पहले दिन 16 छात्रों को फीजियोथेरेपी के लिए चयनित किया गया। तिलवाड़ा में सर्व शिक्षा अभियान के तत्वावधान में स्कूली छात्रों के लिए फीजियोथेरेपी कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें बेस चिकित्सालय श्रीनगर के पीएमआर यूनिट के चिकित्सक प्रोफेसर डाॅ अभिषेक चैधरी के निर्देशन में आठ सदस्यीय टीम ने छात्र-छात्राओं की फीजियोथेरेपी की। विकासखण्डों से आये 16 बच्चों को कैम्प के लिए चयनित किया गया। एसएसए के तहत निःशुल्क आयोजित फीजियोथेरेपी कैम्प की स्थानीय लोगों ने…
टैम्पो चोरी पर दो गिरफ्तार
रुद्रपुर। रम्पुरा चैकी पुलिसकर्मियों ने बिलासपुर से टैम्पो चोरी कर किच्छा बेचने जा रहे दो युवकों को टैम्पो सहित गिरफ्तार कर लिया। रम्पुरा चैकी प्रभारी कुलदीप सिंह अधिकारी साथी पुलिस कर्मियों एसआई सुनील बिष्ट, कां. शाहिद हुसैन व राजेंद्र सिंह के साथ रात्रि में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि बिलासपुर से गत दिनों चोरी किया गया टैम्पो लेकर दो व्यक्ति खेड़ा से किच्छा जाने वाले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने किच्छा मार्ग पर नाकेबंदी कर दी। कुछ देर पश्चात खेड़ा की ओर से एक टैम्पो आता दिखायी दिया। पुलिसकर्मियों को देखकर जब टैम्पो…
महिलाएं ग्रामीण बदलाव कर हमारे नक्शे में रंग भरने का काम करें : हरीश रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि महिलाएं ग्रामीण बदलाव के हमारे नक्शे में रंग भरने का काम करें। इसके लिए महिला स्वयं सहायता समूह एक विचार के रूप में आगे बढ़ें। इनके माध्यम से गांवों व मोहल्लों की आर्थिक सहभागिता हो। डूंगा हाउस में स्टेट बैंक के सौजन्य से ‘‘महिला स्वयं सहायता समूह व बैंक लिंकेज’’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि विकास की दौड़ में बने रहने के लिए हमें अपनी मातृ शक्ति को साथ लेना होगा। गरीबों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, एससी व एसटी को मुख्यधारा में लाना ही सच्चे मायने में विकास है।…
‘खनन’ पर साध्वी प्राची का हरीश रावत से मुलाक़ात
सचिवालय में मुख्यमंत्री हरीश रावत से साध्वी प्राची के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार से आए खनन संघर्ष समिति से जुडे सदस्यों ने भेंट की। समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि खनन चुगान न होने से करीब दो लाख लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही हैै। साथ ही हरिद्वार नगर को भी खनन चुगान न होने से खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि नदियों से खनन चुगान के कार्य से नदी की धारा की दिशा को नियंत्रित रखने के साथ-साथ सफाई की भी व्यवस्था सुचारू बनी रहती है। साथ ही नगर की भी सुरक्षा बनी रहती है।…
सुब्रत राॅय के शोध प्रबंधन ‘लाइफ मंत्रास’ का लोकार्पण
देहरादून। सहारा इंडिया परिवार के मैनेजिंग वर्कर और चेयरमैन सुब्रत राॅय सहारा द्वारा लिखे गए शोध प्रबंधन ‘लाइफ मंत्रास’ का लोकार्पण किया गया। इसमें उनके जीवन भर के अनुभवों, अवलोकनों तथा आम लोगों की दिन-प्रतिदिन की समस्याओं पर उनके नजरिये का प्रस्तुतीकरण हुआ है। इस पुस्तक का लोकार्पण देश-विदेश में फैले सहारा इंडिया परिवार के 5000 काॅर्पोरेट संस्थापनों में एक साथ विशेष आयोजन स्थलों पर भव्य तरीके से किया गया। ‘लाइफ़ मंत्रास’ उनकी ‘चिन्तन तिहाड़ से’ पुस्तकत्रयी शृंखला की तीन पुस्तकों में से पहली पुस्तक है और देश-विदेश के सभी प्रमुख पुस्तक केंद्रों, सभी प्रमुख आॅनलाइन पोर्टल्स पर तथा ई-बुक…
पुलिस ने आश्रम की भूमि निर्माण कार्य रुकवाया
रुड़की। टोडा जलालपुर स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी कल्याण आश्रम की भूमि पर ईंटे डालकर कब्जे का प्रयास पुलिस ने विफल कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस को भूमि का दावा करने वाला भूमि के मालिकाना हक से सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने चेतावनी देकर फिलहाल निर्माण कार्य न करने की हिदायत दी है।टोडा जलालपुर में लगभग 75 बीघा भूमि में सैकडा¢ वर्ष पुराना महादेव अखाडा स्थित है जिसे वर्ष 213 में जीर्णोद्वार के लिये श्रीकृष्ण प्रणामी कल्याण आश्रम देवप्रयाग के नाम पर हस्तानान्तिरित कर दिया गया। इससे पूर्व बिना देख रेख के पडी अखंडो की भूमि…
जन्मदिन के बहाने विधायक गणेश जोशी का शक्ति प्रदर्शन
देहरादून। संकल्प दिवस के रुप में आयोजित मसूरी विधायक गणेश जोशी का 59वां जन्मदिवस आज हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में लगभग 24 हजार लोगों के साथ 59 किलो का लड्डू बांटकर मनाया गया। जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक भी नजर आयी। मुख्य अतिथि के रुप में अपने आशीष वचन स्वरुप आर्शीवाद देने के लिए परम पूज्य शंकराचार्य राज राजेश्वरानन्द जी महाराज ने शिरकत की। जन्मदिवस कार्यक्रम में कुमांऊनी, गढ़वाली, गोर्खाली एवं जौनसारी गीतों ने जहां एक ओर समा बाधां वही हरियाणा से आये हुऐ राॅक स्टार राॅकी में अपने गीत से सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के रुप में…