भ्रष्टाचार एवं गलत कार्य करने के लिये डर पैदा हो
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को बीजापुर अतिथि गृह में विजिलेंस विभाग की समीक्षा की। उन्होने समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि भ्रष्टाचार एवं उत्पीडन को रोकने के लिये कारगार प्रयास किये जाए। विजिलेंस सिस्टम को सशक्त बनाने के साथ ही ऐसी व्यवस्था हो ताकि जनता में विजिलेंस का प्रभाव दिखाई दे। समाज में विभाग की स्वच्छ छवि बने तथा शिकायतो का व्यवहारिकता के साथ निराकरण हो ऐसे प्रयास किये जाए। विजिलेंस में दर्ज मामलो के निस्तारण में तेजी लायी जाये। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि विजिलेंस के मामलो के परिक्षण की प्रक्रिया को भी दुरस्त किया जाय, जिस व्यक्ति…
अस्पताल के मुख्य गेट पर तफड़ता रहा मरीज
हरिद्वार। जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर एक वृद्ध उपचार के लिए तड़फता रहा, लेकिन किसी भी चिकित्सक व कर्मी की नजर उसपर नहीं पड़ी। जबकि वहां पहुंचने वाले मरीज तड़फते मरीज को देखकर वहां के कर्मियों की मानवता की चर्चा जरूर करते देखे गये। जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर सुबह से एक वृद्ध को उपचार के लिए तड़फता रहा। मगर किसी ने भी उसकी कोई सुध नहीं ली। ऐसा नहीं कि उसपर किसी चिकित्सक व कर्मी की नजर नहीं पड़ी। लेकिन किसी ने उस गरीब की दशा व परिस्थितियों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसको देखकर लगा…
लावारिस हालत में घूमते मासूम पकड़े गए
हरिद्वार। पुलिस ने हरकी पौड़ी क्षेत्र से दो मासूमों को लावारिस हालत में घूमते हुए पकड़ा है। जिनको पुलिस ने चाईल्ड हैल्प लाईन के सुपूर्द कर दिया है। जिनको वह रोशनाबाद स्थित बाल गृह व देहरादून के शिशु सदन भेजने की तैयारी में जुट गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर पुलिस ने हरकी पौड़ी क्षेत्र से लावारिस हालत में घुमते यश पुत्र संदीप (13) निवासी मण्डी गोविन्दगढ पंजाब और साक्षी पुत्री राजू (07) निवासी शाहदरा दिल्ली को बरामद किया है। पुलिस ने दोनों बच्चों को कनखल की चाईल्ड हैल्प लाईन संस्था को सुपूर्द कर दिया है।
महिलाओ से चेन झपटने की वारदात बढ़ी
हरिद्वार/देहरादून । मंशा देवी मन्दिर में एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। जिसकी जानकारी लगते ही पीडित परिवार ने तीन महिलाओं पर अपना शक जाहिर करते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने तीनों महिलाओं को हिरासत में लेकर तलाशी ली गयी मगर उनसे सोने की चेन बरामद नहीं हुई। जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पदमा देवी पत्नि राजू साव निवासी धनबाद झारखण्ड अपने परिवार के साथ हरिद्वार स्नान के लिए आयी थी और सुबह मां मंशा देवी के लिए दर्शन के लिए गयी थी। बताया जा रहा हैं कि…
राफ्टिंग फेस्टिवल का होगा आयोजन
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये 15 दिन का राफ्टिंग फेस्टिवल आयोजित किया जायेगा, प्रदेश में गंगा सहित अन्य नदियो में भी राफ्टिंग की शुरूआत की जायेगी। इससे साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बीजापुर अतिथि गृह में राफ्टिंग सत्र के सफल व सुरक्षित समापन एवं राफ्टिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियों पर मनोरंजन कर में छूट दिये जाने के लिये उत्तराखण्ड राफ्टिंग एवं केम्पिंग आपरेर्टस द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राफ्टिंग व नौकायन सहित अन्य साहसिक गतिविधियो को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार पूरी…
मेरे ऊपर लगाये गये आरोप सौ प्रतिशत गलत : अनूप नौटियाल
देहरादून। इस्तीफा दिये जाने के बाद भी अपने आप को अभी भी आम आदमी पार्टी का हिस्सा बताते हुए अस्थायी कार्य कार्य समिति के पूर्व संयोजक रहे अनूप नौटियाल ने कहा कि पार्टी के कुछ तथाकथित पदाधिकारियों ने जो उन पर आरोप लगाये है वह पूरी तरह से तथ्यों से परे है जो सौ प्रतिशत बेबुनियाद है और वह हमेशा से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़े है और आगे भी लड़ते रहेंगें, उनका कहना है कि अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों रूबरू होते हुए अस्थायी कार्य कार्य…
नवप्रभात और राजेंद्र भंडारी बने मंत्री
लम्बे अंतराल के बाद आखिरकर राज्य को दो नए मंत्री मिल ही गए | विकासनगर विधायक नवप्रभात और बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी को आज सुबह राजभवन में राज्यपाल द्वारा मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी | अब विकासनगर विधायक नवप्रभात और बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी को मंत्री का पद देकर मुख्यमंत्री गढ़वाल मण्डल में गड़बड़ाए सियासी सन्तुलन को साधने की कोशिश की है | एनसीसी नौजवानों में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन भी लाती है राष्ट्रीय कैडिट कोर (एन.सी.सी.) नौजवानों में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन भी लाती है। युवाओं को एक गुणी नौजवान के रूप में तैयार कर एन.सी.सी. आगे लाती…
अरूणाचल के बाद उत्तराखंड में भी चीनी सैनिकों ने की घुसपैठ
देहरादून। उत्तराखंड में चमोली से सटी चीन सीमा पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों ने चमोली सीमा पर घुसपैठ की है, लेकिन अच्छी बात यह है कि वहां मौजूद महत्वपूर्ण नहर तघ्क चीनी सेना नहीं पुहंच पाई है। बीजापुर गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम हरीश रावत ने चमोली से सटी चीन सीमा पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ पर कहा कि मुझे यकीन है केंद्र सरकार इस मुद्दे पर संज्ञान लेगी। चमोली सीमा पर हो रहे चीनी घुसपैठ का पता…
बाल-बाल बचे यात्री
देहरादून। ऋषिकेश हरिद्वार के बीच बैराज-चीला मार्ग पर पड़ने वाली बीन नदी में यात्रियों से भरी एक बस नदी के तेज उफान में फंस गई। बस में सवार 50 यात्री इस घटना में बाल-बाल बचे हैं। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के इंदौर से 50 यात्रियों का एक दल ऋषिकेश घूमने आ रहा था। मंगलवार सुबह छह बजे जैसे ही यह बस बीन नदी को पार कर रही थी, तभी अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर बस का पिछला हिस्सा बहने लगा और बस एक खड्ड में जाकर फंस गई। इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।…
हरिद्वार में कांवड़ियों का जनसैलाब उमड़ा
हरिद्वार। हरिद्वार धर्मनगरी में कांवड़ियों का जनसैलाब उमड़ रहा है। लगातार अन्य प्रदेशों से कांवड़ियों के जत्थे हरकी पौड़ी सहित विभिन्न घाटों पर गंगाजल भरकर अपने गन्तव्यों की ओर रवाना हो रहे हैं। कावंड़ियों की बढ़ती संख्या से पुलिस प्रशासन भी परेशान है क्योंकि कांवड़ियों की बढ़ती संख्या के कारण पुलिस की मुश्किलें बढ़ रही है। विभिन्न गंगा घाटों पर केसरिया रंग का कब्जा सापफ तौर पर देखा जा सकता है। कावंड़ पटरी मार्ग कांवड़ियों के जत्थे लगातार धर्मनगरी से रवाना हो रहे है। तरह-तरह की कावंड़ अपने कंधों पर लेकर कांवड़िये अपने गन्तव्यों की ओर कूच कर रहे है।…






























