हमारी प्राथमिकता राज्य में स्माॅल सिटी-स्मार्ट सिटी दोनों की है: रावत
देहरादून में दो स्मार्ट सिटी की कन्सेप्ट के साथ काम किया जाएगा। एक स्मार्ट सिटी शहर के लेफ्ट विंग में भारत सरकार की योजना के तहत विकसित की जाएगी। वहीं दूसरी स्मार्ट सिटी देहरादून के राईट विंग में राज्य सरकार अपने संसाधनो से विकसित करेगी। मंगलवार देर सांय बीजापुर हाउस में स्मार्ट सिटी के संबंध में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उक्त निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी के संबंध में सभी आवश्यक कार्यवाही समय सीमा के तहत सुनिश्चित कर ली जाए। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हमारी प्राथमिकता राज्य में स्माॅल सिटी-स्मार्ट सिटी की है। स्मार्ट सिटी के तौर…
एशिया भर का पहला ऐसा पोस्ट ऑफिस जो साल में मात्र 6 माह खुलता है !
सात-ताल स्थित यह पोस्ट ऑफिस ब्रिटिश शासनकाल की आज भी याद दिलाता है. अभी हाल ही समय के दो बर्ष पूर्व तक यह पोस्ट ऑफिस साल में मात्र 6 माह गर्मियों में खुलता था जबकि यह सर्दियों व बरसात के महीनो में बंद कर दिया जाता था.यह परम्परा ब्रिटिश काल से चली आ रही थी जिसे अभी दो एक साल पूर्व ही ख़तम कर दिया गया जिससे इसका वह वजूद भी समाप्त हो गया जो एशिया में इकलौता ऐसा पोस्ट ऑफिस कहलाने का था. मुझे लगता है कि ब्रिटिशकाल में भी यह क्षेत्र ऐसे ही घनघोर अच्छादित वन क्षेत्र रहा…
द हंस फाउण्डेशन 500 स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारेगा
द हंस फाउण्डेशन उत्तराखण्ड सरकार के साथ मिलकर राज्य में शिक्षा, पेयजल, कृषि, चिकित्सा स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास व ऊर्जा आदि क्षेत्रों में कार्य करेगा। द हंस फाउण्डेशन के सहयोग से प्रदेश के 500 स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही प्रदेश के दो जिलों को शत-प्रतिशत शौचालय से आच्छादित करने में भी हंस फाउण्डेशन मदद करेगा। विगत दिवस देर रात्रि बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों व द हंस फाउण्डेशन के सी.ई.ओ. लेफ्ट.जन. एस.एम.मेहता के साथ बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री हरीश…
‘सीएम फाॅर यूथ‘ कार्यक्रम में एनिमेटर अमन हुए सम्मानित
बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री हरीश रावत की पहल ‘सीएम फाॅर यूथ‘ कार्यक्रम के दौरान युवाओं से बातचीत की व उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही उनसे सुझाव भी मांगे। युवाओं से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि ड्रग्स कंट्रोल के लिये स्कूल लेवल से ही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायें। सरकार द्वारा इसके लिये नशामुक्ति केंद्र खोले जा सकते हैं। कूड़े की समस्या को दूर करने के लिये भी जन जागरूकता की आवश्यकता है। यातायात की समस्या को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिये…
बच्चों का नियमित स्वास्थ्य जांच हो :रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत की पहल पर षुरू की गई खिलती कलियां कार्यक्रम के तहत अतिकुपोशित बच्चों की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ली गई है। मुख्यमंत्री रावत द्वारा स्वयं इस कार्यक्रम के तहत बच्चों की जिम्मेदारी ली गई है। ऐसे ही अनिकेत नाम के एक बच्चे की जिम्मेदारी क्षमा बहुगुणा, बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा ली गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रमा बहुगुणा ने बताया कि इसे बच्चे का खिलती कार्यक्रम के तहत पंजीकरण कराने के बाद से नियमित स्वास्थ्य जांच आदि की जाती रही है। अनिकेत का माह सितम्बर 2015 में वजन (7.00 किलोग्राम) लेने पर यह अतिकुपोशित…
एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सभी अधिकारी गांव भ्रमण पर
एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सभी अधिकारी गांव का भ्रमण करेंगे। कम से कम दो दिन गांव में बितायेंगे। अनु सचिव से लेकर मुख्य सचिव तक और ग्राम विकास अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक गांव भ्रमण करेंगे। गांव भ्रमण के दौरान अधिकारी स्कूल, अस्पताल, सड़क, पानी, बिजली आदि बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का मौके पर मुआयना करेंगे। भ्रमण से लौटकर शासन को रिपोर्ट कर वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे। इसी फीड बैक के आधार पर सरकार प्रदेश के विकास की आगे की रणनीति बनायेगी। जहां जो कमियां पाई जायेंगी, उन्हें दूर किया जायेगा। मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने शुक्रवार को…
‘हिमालयन दाल’ को ब्राण्ड बनाया जाएगा
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड उत्तराखंड में दुग्ध विकास में तकनीकी सहयोग देगा। राज्य के दूध को बाजार उपलब्ध करवाने के लिए आंचल डेयरी की मदर डेयरी के साथ को-ब्राण्डिंग की जाएगी। राज्य में उत्पादित सब्जियों व दालों को मार्केट उपलब्ध करवाने में भी एनडीडीबी सहायता करेगा। ‘हिमालयन दाल’ को ब्राण्ड बनाया जाएगा। बुधवार को बीजापुर में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के चैयरमैन टी.नंदा कुमार ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट की। उत्तराखंड में दुध व दुग्ध पदार्थों के उत्पादन को बढ़ाने, क्वलिटी सुधारने व मार्केट उपलब्ध करवाने के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री रावत ने पशुपालन विभाग…
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दीपावली पर विशेष बोनस की घोषणा
बीजापुर हाउस में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दीपावली पर विशेष बोनस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निष्ठापूर्वक काम करने वालों का सरकार सम्मान करती है। उन्हें प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है। हमने उनके लिए एक रिवाॅल्विंग फंड बनाया है जबकि उनकी सामाजिक सुरक्षा पर भी हमारा फोकस है।मुख्यमंत्री रावत ने बताया कि प्रदेश में उत्पादित सेब व अन्य फलों को मार्केट उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है। इसी क्रम में कृषि व उद्यान मंत्री डा.हरक सिंह रावत को दिल्ली, लखनऊ व मुम्बई में उत्तराखंड के सेब व…
भाजपा को प्रधानमंत्री आवास का घेराव कार्यक्रम करना चाहिए : सुरेन्द्र कुमार
मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने कहा है कि भाजपा नेता प्रदेशवासियों की भावनाओं को आहत कर रहे है। मुख्यमंत्री आवास घेराव जैसे कार्यक्रम केवल जनता को भ्रमित करने और सस्ती लोकप्रियता हासिल करना है। भाजपा नेताओं को यदि प्रदेश के विकास की चिंता है, तो उन्हें मुख्यमंत्री आवास घेराव के बजाय 7 रेसकोर्स प्रधानमंत्री आवस घेराव कार्यक्रम करना चाहिए। साथ ही जनता द्वारा चुने गये पांचों सांसदो से भी हिसाब मांगना चाहिए कि उन्होंने केन्द्र में प्रदेशहित के लिए क्या कदम उठाये। जिस केन्द्र सरकार ने सीमांत क्षेत्र होते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील राज्य से…
प्रसिद्ध अभिनेता राजपाल यादव ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से शिष्टाचार भेंट
बीजापुर में प्रसिद्ध अभिनेता राजपाल यादव ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री रावत ने देवभूमि उत्तराखण्ड आने पर यादव का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि वे अपने साथ यहां के नैसर्गिक सौंदर्य की यादें सहेज कर ले जाएंगे और आगे भी यहां आते रहेंगे। अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि उत्तराखण्ड जितना खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत यहां के लोगों का व्यवहार है। वे यहां आकर काफी प्रसन्न हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के अनेक क्षेत्र ऐसे हैं जहां की अप्रतिम सुंदरता अभी भी अनछुई है। राज्य सरकार ने हाल ही में फिल्म पाॅलिसी…