उत्तराखंड की डाॅ कु0 स्वराज ’’नारी शक्ति पुरस्कार’’ से सम्मानित
विगत दिवस 08 मार्च,2015 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड निवासी डाॅ कु0 स्वराज विद्वान को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा ’’नारी शक्ति पुरस्कार’’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा देश की 8 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने के दिया गया था। डाॅ कु0 स्वराज नेहरू युवा केंद्र एवं अन्य सामाजिक ,धार्मिक संगठनो के माध्यम से समाज की सेवा करती आ रही है|
झंडा मेले में महंत देवेन्द्र दास का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
देहरादून|मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सहारनपुर रोड़ पर श्री गुरू राम राय दरबार साहिब झंडा जी एवं नगर परिक्रमा कर रही संगत के साथ महंत देवेन्द्र दास का स्वागत किया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि वे सभी प्रदेशवासियों की ओर से संगत का स्वागत करने आये है। मैं इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक परम्परा है। इस अवसर पर विधायक एवं सभा सचिव राजकुमार, कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना, मुख्यमंत्री के जनसंपर्क समन्वयक जसबीर रावत आदि उपस्थित थे।
धरना प्रदर्शन पर बैठे विभिन्न संगठनों से सीएम की वार्ता
देहरादून | हिंदी भवन, परेड़ ग्राउन्ड में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद जब मुख्यमंत्री हरीश रावत वहां रायपुर बस स्टेंड पर धरना प्रदर्शन पर बैठे विभिन्न संगठनों के लोगों से मिलने उनके बीच पहुंचे तो सभी के चेहरे खिल उठे। मुख्यमंत्री फार्मासिस्ट, अनुदेशक सहित वहां स्थित सभी संगठनों के लोगों से एक-एक कर मिले और कहा कि सरकार राज्य के सीमित संसाधन होते हुए भी सभी वाजिब मांगों को पूरा करने के लिए तत्पर है। सीएम ने वहां स्थित गंदगी को देखकर जिलाधिकारी रविनाथ रमन को फोन पर निर्देशित किया कि रायपुर बस अड्डे पर व्यवस्था सुधारी जाए…
‘‘ये कैसी राजधानी’’ गीत का जनसंवाद मंच का आयोजन
देहरादून|जो लोग जनता की वाणी को आवाज देते हैं, वे हमेशा खरी-खरी कहते हैं। जनता से जुडे मुद्दों पर बनाए जाने वाले गीतों में दिल की आवाज होती है। परेड़ ग्राउन्ड स्थित हिंदी भवन में जनसंवाद मंच द्वारा आयोजित जनगीत संध्या में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रस्तुत किए गए गीतों को ध्यान से सुना। सीएम ने गीतों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि आलोचना करने वाले नहीं होंगे तो जनता की आवाज बुलंद नहीं हो पाएगी। व्यवस्था व समाज में व्याप्त बुराईयों को उजागर करने वाले लोगों की कद्र की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जनसंवाद…
पानी के टैंक में साफ-सफाई किस प्रकार से करते हो….
देहरादून |मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को दिलाराम चैक स्थित जल संस्थान के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान वहां उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी पूछी कि पानी के टैंक में साफ-सफाई किस प्रकार से करते हो। क्लोरिन की मात्रा कितनी डालते हो। कितने समय में साफ-सफाई करते हो। मुख्यमंत्री निरीक्षण के दौरान प्रत्येक कक्ष में गये और जानकारी ली। उन्होने संस्थान की लैब का भी निरीक्षण किया, जहां पर सैम्पल चैक किये जाते है। इसके बाद मुख्यमंत्री शिकायत कक्ष की ओर गये, जहां पर उन्होंने प्राप्त शिकायतों का विवरण कम्प्यूटर पर चैक किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने…
अर्द्धकुम्भ मेले के लिए अधिकारियो का तबादला
देहरादून | शासन द्वारा जनहित में निदेशक, प्रचार एवं विपणन, उत्तराखण्ड विकास परिषद, देहरादून, यात्रा अधिकारी, नन्दाराजजात यात्रा एवं नोडल अधिकारी, शीतकालीन चारधाम यात्रा 2014 मेहरबान सिंह बिष्ट को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर मेलाधिकारी, अर्द्धकुम्भ मेला-2016 हरिद्वार के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी देते हुए उप सचिव महावीर सिंह ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर (स्थापन्न), चमोली देवेन्द्र सिंह नेगी को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए उप मेलाधिकारी, अर्धकुम्भ मेला-2016 हरिद्वार के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है।
मानव जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व: हरीश रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को हल्द्वानी के निकट लामाचैड में नवनिर्मित डीपीएस पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित समुदाय, अभिभावकों, को सम्बोधित करते हुए उन्होनें कहा कि मानव जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व है। शिक्षा हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करती है तथा संस्कारवान बनाती है। इसके लिए विद्यालय ही सर्वोत्तम संस्थान है। विद्यालयों में शिक्षा के साथ ही शारीरिक, बौद्धिक, एवं मानसिक विकास भी होता है। शिक्षा के मन्दिरों से ही देश के शिक्षित एवं सुसंस्कृत नागरिक राष्ट्र व समाज सेवार्थ बाहर आते हैं। उन्होनें कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डा0 एपीजे अबुल कलाम का मानना…
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अप्रैल में आयेगे केदारनाथ
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भेंट की। मुख्यमंत्री रावत ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से अप्रैल में भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ आने का आग्रह किया। राष्ट्रपति मुखर्जी ने मुख्यमंत्री रावत के आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि वे केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर आएंगे। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को अवगत कराया कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित हो गई है। केदारनाथ उत्तराखण्ड के चारधाामों में से एक महत्वपूर्ण धाम है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि…
गरीब रैली नहीं निकाल सकती मलिन बस्तियों कि समस्या का हल:मैड
देहरादून| मेकिंग ऐ डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) 8 जून2011 से प्रत्येक रविवार (अबतक कुल 200) देहरादून में समाज हित में किसी न किसी कार्यक्रम का संचालन करता आ रहा है| इनमें सफाई एवं जागरूकता अभियान, कायापलट अभियान, वृक्षारोपण , गरीबों में खाद्य एवं ज़रूरी सामग्री बांटने के कार्यक्रम, इत्यादी शामिल है| साथ ही साथ हम सरकारी तंत्र को भी संवेदनशील बनाने के लिए समय समय पर उनसे अपनी शोध साँझा करते रहते हैं|मैड द्वारा मलिन बस्तियों के पुनर्वास एवं सिकुड़ती नदियों को पुनः जीवित करने के सन्दर्भ में भी अभियान चलाये जा रहे हैं| हाल ही…
शराब माफिया से भाजपा के गहरे रिश्ते:मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार
देहरादून। नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने कहा है कि जब वे ऐसी पिचकारी मार रहे हो तो, गुलाल हमें भी लगाना चाहिए। उन्होंने भाजपा और शराब सिडकेंट के अमर प्रेम की व्यख्या करते हुए एक सूची भी जारी की, जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक व्यवसाय एक ही सिडिकेट के पास दर्शाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा शासनकाल में शराब नीति के विरूद्ध जाकर 15 रुपये प्रति लीटर के मूल्य वृद्धि का शासनादेश भी जारी किया। श्री कुमार ने आरोप लगाया कि शराब व्यावसायियों को लाभ पहुंचाने के लिये यह वृद्धि…