दिल और दिमाग खोलने का काम करते है कवि : हरीश रावत
नगर निगम प्रेक्षागृह में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कवि सम्मेलन व मुशायरा कार्यक्रम का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कवि सम्मेलन में आये कविगणों व शायरों को शाॅल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित भी किया।मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में आये शायर व कविगण दिल और दिमाग खोलने का काम करते है। समाज में ऐसे लोगों के कारण हम सभी को अपने जीवन में कुछ बदलाव दिखता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोकतंत्र मजबूत हो रहा…
‘‘मेरा गांव मेरी सडक‘‘ तथा ‘‘मेरा वृक्ष मेरा धन योजना‘‘ के लिए समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिवालय में ‘‘मेरा गांव मेरी सडक‘‘ तथा ‘‘मेरा वृक्ष मेरा धन योजना‘‘ के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों व वनाधिकारियों के साथ विडियो क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होने इन योजनाओं को अधिक से अधिक गांवो तथा लोगो तक पहुंचाने के लिये जिलाधिकारियों से सक्रियता से कार्य करने का कहा, उन्होने कहा कि 1 कि.मी. तक सडक गांवो को जोडने के लिये प्रस्ताव शीघ्र तैयार किये जांय। इस वर्ष प्रत्येक ब्लाक में दो सडकें इस योजना में बनेगी, इसमें 50 प्रतिशत धनराशि ग्राम्य विकास विभाग तथा 50 प्रतिशत धनराशि मनरेगा के तहत…
ग्रामीण स्वच्छता और पेयजल योजनाओं की राष्ट्रीय स्तर की समीक्षा बैठक सम्पन
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा राज्यों के मंत्रियों और सचिवों के साथ ग्रामीण स्वच्छता और पेयजल योजनाओं की राष्ट्रीय स्तर की समीक्षा बैठक में उत्तराखण्ड के पेयजल एवं शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने प्रतिभाग किया। नैथानी ने बैठक में उत्तराखण्ड की पेयजल संबन्धित समस्याओं को उठाते हुये कहा कि उत्तराखण्ड के समस्त ग्रामीण बस्तियों में निवास कर रहे ग्रामीणों को कम से कम 70 एल0पी0सी0डी की दर पर पेयजल उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। नैथानी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के ग्रामीण क्षेत्रोें में प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला दल गठित है…
पर्वतीय वानिकी का रूपान्तरण विषयक संगोष्ठी सम्पन
पर्वतीय वानिकी का रूपान्तरण विषयक संगोष्ठी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखण्ड के महामहिम राज्यपाल श्रीकृष्ण कुमार पॉल ने कहा हैकि यह सम्भव नहीं है कि कमजोर मिट्टी से मजबूत पेडों वाले वनों को पाला-पोसा जा सके। ऐसे में वनों के निरंतर घटते स्तर से हमारे जीवन पर प्रभाव पडता है।राज्यपाल ने विश्व में सबसे अधिक वर्षा वाले स्थान चेरापूंजी का उदाहरण देते हुए कहा कि आज वहां वनों के गिरते स्तर का प्रभाव सीधे तौर पर देखा जा सकता हैं।उन्होने जोर देकर कहाकि उत्तरपूर्वी भारत के जनजातीय इलाकों में पवित्र वनों जैसी कुछ पारम्परिक वनों को…
हरीश रावत ने केदारनाथ पुर्नर्निमाण के सदस्यों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को गौचर में केदारनाथ पुर्नर्निमाण के लिए आवश्यक भारी मशीनरी पहुचानें वाले वायु सेना के एमआई-26 हैलीकाप्टर की 26 सदस्यीय टीम के विदाई समारोह में टीम के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ के पुर्नर्निमाण कार्यो में दिये जा रहे सहयोग के लिए भारतीय वायुसेना, निम व स्थानीय प्रशासन ने जो कार्य किया है, वह निश्चित रूप से सराहनीय है। उन्हांेने कहा कि एमआई-26 के माध्यम से पुर्नर्निमाण कार्यो के लिये जो मशीनें केदारनाथ पहुंचाई गई है, उससे पुर्नर्निमाण कार्यो में तेजी आयेगी। इससे देश व दुनिया में सुरक्षित केदारनाथ…
हरिद्वार में रिक्त पड़े पंचायत चुनाव के तारिको का एलान
हरिद्वार में रिक्त पड़े पंचायत चुनाव की तारिको का एलान करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबद्र्वन ने कहा शांति पूर्वक चुनाव कराना हमारी पहली प्राथमिता होगी . राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबद्र्वन ने बताया है कि जनपद हरिद्वार में सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त स्थानों/पदों पर उप निर्वाचन 22 जनवरी, 2015 से 07 फरवरी,2015 तक कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हेतु समय सारिणी निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार 22 से 23 जनवरी, 2015 तक नाम निर्देशन पत्रों को जमा किया जायेगा, 24 जनवरी, 2015 को प्रातः 10.00 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जांच, 27 जनवरी,…
इस सप्ताह बट सकती है लालबत्ती
उत्तराखंड सरकार अपने कुनबे को इस सप्ताह बढ़ा सकती है . सरकार कांग्रेस संगठन,कार्यकर्ताओ और विधायको में से कुछ को लालबत्ती का इनाम दे सकती है . सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमे उन कार्यकर्ताओ को अधिक अहमियत दी जाएगी जो जमीनी तौर पर जनता से जुड़े है . हाईकमान आगे सबक लेते हुए कांग्रेस संगठन,कार्यकर्ताओ और विधायको का सामंजस्व रख कर आगे बढ़ेगी . कांग्रेस संगठन,कार्यकर्ताओ में से दो महिलाओ को लालबत्ती मिलना लगभग तय माना जा रहा है . ऐसे में कुछ विधायको को भी अब तक के उनके कार्य के आधार पर लालबत्ती के रूप…
देहरादून में ट्रक से उगा पेड
उत्तराखंड के देहरादून में अजीबो गरीब कहे या यातायात का रोड़ा . बात हो रही है ऐसे ट्रक की जो देहरादून के हरिद्वार बाईपास निकट स्थान पर बहुत समय से रोड के पास खड़ी है. प्रथम दृष्ट्यता वह ट्रक किसी दुर्घटना के बाद समय दर समय गुजरने के बौजूद रोड के किनारे पड़ी है. अजीबो गरीब स्थिति तो ये है की ट्रक के अंदर से पेड उग आया है . यह पेड दिन प्रतिदिन अपना विकराल रूप लेती जा रही है . इस अदभुद नज़ारे को देखकर लोग आश्चर्य के साथ साथ यातायात महकमे को भी कोष रहे है…