देहरादून से मसूरी घूमने गये दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, एक घायल
देहरादून | कार में तीन युवक ही सवार थे, तीनों देहरादून के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों में सौरभ त्रिखा पुत्र सुभाष त्रिखा, कार्तिक त्रिखा पुत्र स्व० कैलाश त्रिखा निवासी सेवक आश्रम रोड, देहरादून के रहने वाले थे। जबकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति अंशुमान भी देहरादून का ही रहने वाला हैं। जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। रात में अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने अनुसार यह सभी देहरादून से मसूरी घूमने के लिए आए थे। देहरादून वापस लौटने के दौरान झड़ी पानी के पास…
अंकिता भंडारी के हत्यारो को उम्र कैद की सजा, जानिए खबर
देहरादून। 18 सितंबर 2022 की रात ऋषिकेश के समीप एक रिसॉर्ट में कार्यरत अंकिता भंडारी की हत्या ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था। इस मामले में कोटद्वार स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने शुक्रवार को तीनों आरोपितों को कसूरवार ठहराते हुए आजीवन कठोर कारावास की सजा सुना दी है। घटना के पौने तीन साल मे भीतर तीनों को मिली सख्त सजा ने निष्पक्ष पुलिस जांच और सरकारी वकील की मजबूत पैरवी पर भी मुहर लगा दी है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 24 सितंबर को महिला आईपीएस अधिकारी…
देहरादून : एमडीडीए ने अवैध भवन को सील किया
देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा बगराल गांव मसूरी रोड में रमेश गोयल द्वारा बनाये गए अवैध भवन को सील किया गया। यह कार्यवाही में सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत, अवर अभियंता उमेश वर्मा, सचिन तोमर, सुपरवाइजर सत्यनारायण भट्ट उपस्थित रहे। साथ ही एक अन्य प्रकरण जिसमे अजयरत्न कुकरेती व अशोक कुक्साल द्वारा बद्री एन्क्लेव माजरी माफी देहरादून में लगभग 10 से 12 बीघा में कई जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। कार्यवाही में सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता विक्रम सिंह, सुपरवाइजर नरेंद्र कुमार शर्मा तथा पुलिस बल की उपस्थिति रही।
मुख्यमंत्री ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की स्मारिका का विमोचन किया
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा प्रकाशित स्मारिका गुलदस्ता का विमोचन किया। उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्यों तथा सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनतांत्रिक व्यवस्था में पत्रकारिता को चतुर्थ स्तंभ के रूप में गौरवशाली स्थान प्राप्त है। पत्रकारिता वस्तुतः सत्ता और जनता के बीच एक सशक्त माध्यम की भूमिका निभाते हुए जनता की आवाज को सत्ता तक और सत्ता की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के अत्यंत महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व का सुचारु निर्वहन करती है।…
देश की अर्थव्यवस्था मजबूत या मजबूर : सुशील सैनी
देहरादून | हमारे देश के कुछ भटके हुए नौजवान, मिडिया और कुछ बुजुर्ग भी खूब हो हल्ला मचा कर कह रहे हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था 4 नंबर पर आ गई है और हमने जापान को भी पछाड़ दिया है, तो क्या ये सभी भटके हुए भेड़ बकरी ये नहीं जानते कि हम तमाम तरह के सुचकांक में हम 100 वे नंबर तक भी ढ़ूढने से नहीं मिलते हैं। जहां जापान की प्रति व्यक्ति आय 35000 हजार डॉलर से ज्यादा है और वहां की अर्थव्यवस्था का बंटवारा भी लगभग सभी में समान रूप से है दुसरी तरफ हमारे प्यारे भारत…
जज्बे को सलाम : राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान की शांति झरिया बनी पहली पैरा एथलीट, जानिए खबर
देहरादून | शांति झरिया बनी पहली पैरा एथलीट राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून उत्तराखंड से भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI Centre Gandhinagar Gujarat) तक पहुंचने वाली अब तक, अपने कोच नरेश सिंह नयाल के साथ पिछले 4 सालों से ट्रेनिंग कर रही थी और कई राष्ट्रीय पदक भी जीते।अब शांति अपनी आगे की ट्रेनिंग गांधीनगर में करेगी। शांति बहुत मेहनती और लगन शील है।उसका लक्ष्य है दौड़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपने स्पोर्ट्स करियर को आगे बढ़ाना।शांति अब साई (SAI) के कोच नरेश कुमार शर्मा जी के सानिध्य में कोचिंग करेगी।उससे बहुत उम्मीदें हैं और इस सिलेक्शन से…
आहना बिष्ट ने जीता मिस टीन एक्टिव का खिताब
देहरादून। एम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से मिस टीन उत्तराखंड का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को श्मिस टीन एक्टिवश् प्रतियोगिता कराई गई। इस मौके पर आहना बिष्ट ने मिस टीन एक्टिव-2025 का खिताब जीता। शुक्रवार को हरिद्वार रोड स्थित सुंदर नेचुरोविला रिसोर्ट में मिस टीन एक्टिवश् सब टाइटल हुआ। जहां प्रतिभागियों से स्विमिंग पूल में अलग-अलग तरह की एक्टिविटी कराई गई और पानी में सबसे एक्टिव दिखी आहना बिष्ट ने मिस टीन एक्टिव-2025 का खिताब अपने नाम करा लिया। इस मौके पर एम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की निदेशक ख्याति शर्मा ने बताया कि 13 से 19…
उत्तराखंड : छात्रवृत्ति योजनाओं में गड़बड़ी, विस्तृत जांच के आदेश
देहरादून। शासन ने राज्य के विभिन्न स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए संचालित केंद्र पोषित छात्रवृत्ति योजना में गड़बड़ी की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। सचिव अल्पसंख्यक कल्याण धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी जिलाधिकारियों को एक माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा है। सचिव के मुताबिक, जांच में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि होने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के पोर्टल के विश्लेषण में कतिपय संस्थान और स्कूल संदिग्ध पाए जाने के बाद सचिव ने 90 से अधिक संस्थानों और स्कूलों में विस्तृत जांच के आदेश दिए।…
जरा हटके : मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मोबाइल डिपॉजिट सुविधा प्रदान करेगा चुनाव आयोग
देहरादून। मतदाताओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने और मतदान के दिन की जाने वाली व्यवस्थाओं को सरल और कारगर बनाने के उद्देश्य से की गई विभिन्न पहलों के ही अनुरूप, निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों के ठीक बाहर मतदाताओं के लिए मोबाइल जमा कराने की सुविधा प्रदान करने और मत-याचना करने के मानदंडों को युक्तिसंगत बनाने के लिए दो और व्यापक अनुदेश जारी किए हैं। ये अनुदेश लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 और निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961 के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुरूप हैं। शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में मोबाइल फोन के बढ़ते कवरेज और उपयोग को ध्यान में रखते…
देहरादून आईएसबीटी चौकी प्रभारी एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
देहरादून। विजिलेंस ने बुधवार को आईएसबीटी चौकी प्रभारी को एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। चौकी इंचार्ज द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे लगाकर बंद करने का भय दिखाकर रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को एक शिकायती पत्र दिया था। बताया कि उसके दोस्त व अन्य तीन लोगों के खिलाफ जावेद नाम के व्यक्ति ने बंजारावाला देहरादून में भूमि विवाद से संबंधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है, जिसकी जांच आईएसबीटी इंचार्ज देवेश खुगशाल के पास है। चौकी इंचार्ज ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे लगाकर बंद करने का भय दिखाकर…





























