सीएम धामी ने मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रतिभाग किया
नई दिल्ली/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में उत्तराखंड राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 13 फ्लैगशिप योजनाओं में अथक प्रयास किये जा रहे है। जिसके फलस्वरूप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सॉइल हेल्थ कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड एवं स्वामित्व स्कीम में 100 प्रतिशत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिये गये हैं। राज्य में…
गंगा में डूब रही महिला की बचाई जान
ऋषिकेश। दिल्ली से अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आई एक महिला नहाते समय त्रिवेणी घाट में गंगा में डूबने लगी। मौके पर उपस्थित आपदा प्रबंधन दल की टीम ने महिला को डूबने से बचाया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 7.30 अमर सिंह और उनकी पत्नी मीरा देवी (40 वर्ष) निवासी निखिल बिहार, बदरपुर, इस्माइलपुर, दिल्ली घूमने आए थे। त्रिवेणी घाट पर महिला नहा रही थी। इस दौरान महिला गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गई। वहां आसपास मौजूद लोगों ने मदद के लिए पुकार लगाई। त्रिवेणी घाट पर 40 बटालियन पीएसी आपदा प्रबंधन…
जी-20 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने किया ओणी गांव का भ्रमण
देहरादून। उत्तराखंड में दूसरी जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग के नरेंद्रनगर टिहरी में समापन के पश्चात रविवार को 20 सदस्य देशों के 20 प्रतिनिधियों ने ऑणी गांव का भ्रमण किया। ओणी गांव में विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत उत्तराखंड की पारंपरिक शैली में किया गया। ओणी गांव आगमन पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं वाद्य यंत्र के कलाकारों द्वारा आत्मीयता से डेलीगेट्स का टीका लगाकर, तुलसी की माला पहनाकर तथा ढोल, दमाऊ, माशकबाज, रणसिंघा की प्रस्तुति देकर जोरदार स्वागत किया गया। औणी गांव में विदेशी प्रतिनिधियों ने गांव की आंगनबाड़ी केन्द्र, नरेंद्र नगर फॉरेस्ट डिविजन शिवपुरी रेंज द्वारा स्थापित…
माहवारी स्वच्छता दिवस पर सैनेटरी नैपकिन पैड वैंडिंग मशीन की हुई शुरुआत
देहरादून। प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मुख्य सेवक सदन,देहरादून में श्विश्व माहवारी स्वच्छता दिवसश् के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य की किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सुविधा की तरफ एक रचनात्मक पहल मेरी सहेली सैनेटरी नैपकिन पैड वैंडिंग मशीन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की जहां कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित महिला चिकित्सकों ने बालिकाओं को माहवारी में क्या करना चाहिए और क्या नही के बारे में जानकारी दी। साथ ही बालिकाओं व महिलाओं में…
सीएम धामी ने दिल्ली में सुने ” मन की बात”
देहरादून / नई दिल्ली |मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 101वां संस्करण सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण एवं संवर्धन की बात की। हमें जल संरक्षण की दिशा में निरंतर कार्य करने हैं। अमृत सरोवरों के निर्माण के साथ ही, जल स्रोतों के संरक्षण की दिशा में विशेष ध्यान देना है। वर्षा जल संचयन की दिशा में भी विशेष प्रयास करने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम की लोकप्रियता का…
इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने निजी खर्च ने बनवाया दलित का मकान, जानिए खबर
जरा हटके | तहसील क्षेत्र के अकोड़ा खुर्द गाँव मे अपने निजी खर्च से मकान बनवाया है। जानकारी हो कि बीते माह में गैस का सिलेंडर फटने से अकोढ खुर्द निवासी संजीत का मकान पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया था। घर मे खाने का दाना तक नहीं बचा था। इसके चलते उसके तीन छोटे छोटे बच्चों समेत पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया था। जानकारी मिलने पर ख़ानपुर विधायक तत्काल ही मौके पर पहुंचे व तत्काल उसकी आर्थिक मदद की साथ ही उसके मकान को बनवाने का भरोसा दिया था। जिस पर अब विधायक उमेश कुमार ने…
नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सीएम धामी ने उठाई ग्रीन बोनस की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई यह बैठक नई दिल्ली/देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास में मार्गदर्शन और सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए राज्य से संबधित विभिन्न विषयों को रखा। ग्रीन बोनसः मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्र में वनों, बुग्यालों, ग्लेशियरों का संरक्षण करके हम सम्पूर्ण राष्ट्र को महत्वपूर्ण पर्यावरणीय सेवायें उपलब्ध करा रहे हैं। आईआईएफएम, भोपाल के एक अध्ययन के अनुसार उत्तराखण्ड…
देहरादून : मैत्री मैच में सचिवालय क्रिकेट क्लब को मिली 4 रन की शानदार जीत
मैच के मैन ऑफ द मैच टिकराज रहे “अपने सपने” संस्था के जरूरतमंद बच्चे हुए सम्मानित देहरादून | आज सचिवालय क्रिकेट क्लब एवं वाई.सी.सी 11 (मीडिया इलेवन) के बीच दून बलूनी क्रिकेट ग्राउंड में 22-22 ओवरों का एक मैत्री मैच खेला गया। सचिवालय क्रिकेट क्लब के कप्तान अनुज चमोली द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया गया। सचिवालय की टीम 20.3 ओवर मे 157 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से संदीप बिष्ट ने 29,दिवाकर ने 25,विनोद ने 16,नूर-मनोज ने 14 और अनिल काला जी ने 11 रन बनाएं । वाई.सी.सी 11 की…
55 साल के पुलिस कर्मियों की चारधाम यात्रा में नहीं लगेगी डयूटीः डीजीपी
देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक चारधाम यात्रा में 15 लाख श्रद्धालु दर्शन कर अपने गंतव्य को लौट गये हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा में 55 साल के पुलिस कर्मियों की डयूटी ना लगाने के लिए सभी जनपद प्रभारियों को निर्देश दिये जा चुके हैं। आज यहां अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के सगुम दर्शन और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड पुलिस के जवान समर्पित हैं। अभी तक 15 लाख से अधिक (गंगोत्री में 3,12,422, यमुनोत्री में 2,82,857, केदारनाथ में 5,37,065, बदरीनाथ में 4,39,782, हेमकुण्ड…
उत्तराखंड : राज्यपाल ने किया सीमावर्ती गांव गुंजी, नाबीढांग, कुटी और ज्योलिकोंग का दौरान
नैनीताल/पिथौरागढ़। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) शनिवार को जनपद पिथौरागढ़ के दूरस्थ और सीमावर्ती गांव गुंजी, नाबीढांग, कुटी और ज्योलिकोंग के दौरे पर रहे। सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण इन क्षेत्रों का भ्रमण कर राज्यपाल ने यहां रह रहे लोगों सहित सेना, आईटीबीपी, एसएसबी और बीआरओ के जवानों से मुलाकात की। राज्यपाल ने यहां पर सुरक्षाबलों के जवानों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा जवानों का हौसला बढ़ाया। राज्यपाल ने कहा कि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों की विषम परिस्थितियों में हमारे जवानों द्वारा निःस्वार्थ सेवाभाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है। उनके कारण हम और…