पढ़े : चीन की सबसे अमीर महिला किया करती थी कभी फेक्ट्री में काम
अपनी खुद की कोई बड़ी कम्पनी खोलना चाहते है,तो ये महिला आपको प्रेरणा दे सकती है|ये महिला चीन से है और इनकी खानी किसी भी व्यक्ति के लिए प्रोत्साहित करने वाली है |इस महिला का नाम है ,जोउ छुनफेई , जोउ की संपत्ति लगभग 8 अरब डॉलर है और उन्हें सभी के द्वारा चीन की सबसे अमीर महिला बताया जा रहा है।रिपोर्ट्स पर विश्वास करे तोजोउ टचस्क्रीन में लगने वाले ग्लास मैन्युफैक्चरिंग की मालकिन हैं।
रिपोर्ट्स पर विश्वास करे तो सैमसंग और एप्पल जैसी बहुराष्ट्रीय कम्पनिया भी इन्ही की कम्पनी से अपने फोन्स के लिए ग्लास ऑर्डर करते है
जोउ किसी बड़े रहिस घराने से ताल्लुक नही रखती है बल्कि उन्होंने घड़ियों के लिए ग्लास बनाने वाले एक कारखाने में काम किया है । 2003 में खुद की कम्पनी के बारे में विचार किया और खुद की कंपनी बनाई और अब इस कंपनी में अब 60 हजार लोग काम करते हैं।
अब ये प्रेरणा स्रोत है तो है ही की एक छोटी सी कामगार महिला आज इतनी बड़ी कम्पनी की मालकिन है |