फुटबाल प्रतियोगिता : सीटी यंग की टीम बनी विजेता
अनुज ने अतिरिक्त समय मे मारा गोल
देहरादून | तिब्बत गुरु दलाई लामा के 90वॉ जन्मदिन पर ढोंडूलीप एफ सी द्वारा आयोजित ओपन ऐज का जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन क्लेमनटाउन के तिब्बत स्कूल के फुटबाल ग्राउंड मे तिब्बतन परिवार एवं आयोजक तामदिन एवं लामा के द्वारा किया गया | फाइनल से पहले सेमिफाइनल मैच खेले गए जिसमें 59 यूनाइटेड एफ सी का मुकाबला ढोंडुलीप एफ सी के साथ हुवा जिसमें 59 यूनाइटेड ने 1-0 से विजय हुई और फाइनल मे प्रवेश किया गोल मारा अतुल आर्य ने 67 मिनट मे और दूसरा सेमिफाइनल खेला गया सीटी यंग का मुकाबला आई पी एफ के बीच हुवा जिसमें सीटी यंग 1-0 से विजय हुई गोल मारा अनुज ने 72 मिनट मे और टीम फाइनल मे पहुंची | आज फाइनल मैच सीटी यंग टीम और यूनाइटेड के बीच खेला गया | अनुज द्वारा अतिरिक्त समय मे 1 गोल कर सीटी यंग टीम को विजेता बना दिया |मुख्य अतिथि उत्तराखंड स्टेट फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं पूर्व नेशनल खिलाडी देवेंद्र सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि जिला फुटबाल एसोसिएशन देहरादून के सचिव राजेंद्र रावत और तिब्बत परिवार के लामा और अन्य अधिकारीयों ने विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी और कैश प्राइज 12000 विजेता को और 8000 उपविजेता को दिया गया | महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन का रहा प्रतियोगिता मे चीफ रेफरी / टेक्निकल एडवाइजर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी सत्य प्रकाश जोशी, कैप्टेन धीरज थापा, हर्षित चौहान, विमल सिंह रावत, हिमांशु प्रजापति, दोर्जी और कोऑर्डिनेटर देवाशीष और आयोजक तामदिन एवं लामा जी द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग किया जा रहा है आयोजक तामदिन ने बताया की प्रतियोगिता मे उत्तराखंड के बेहतरीन 8 टीम प्रतिभाग कर रही है जिसमें ढोडूलीप एफ सी, हिमालय एफ सी, आई पी एफ, डी डी एस ए, नई बस्ती एफ सी, सिटी यंग, 59 यूनाइटेड, गढ़वाल एफ सी थी |