डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग -2022 : सीएम 11 की टीम ने आईएफएस 11 की टीम को 6 विकेट दी मात
प्रतियोगिता का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं रेखा आर्य के कर कमलों द्वारा हुआ
देहरादून | आज डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित “डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग -2022 का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं रेखा आर्य के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया | आज का मैच C.M.-11 और I.F.S.-11 के मध्य आयोजित हुए | I.F.S की टीम पूरे विकेट खो कर 106 रन 18 ओवर में बनाई | जिसका जवाब देते हुए C.M.-11 की टीम 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त करते हुए 110 बना लिए | इस तरह C.M.11की टीम विजयी रही | सुबोध उनियाल ने इस अवसर पर कहा कि इससे कहीं ना कहीं एक और जहाँ लोगो को मनोरंजक मैच देखने का मौका मिलता है तो वहीं हमारे अधिकारियों को अपने कामकाज के आलावा ऐसे मौके बहुत कम मिलते है लेकिन ऐसे आयोजन से हमारे अधिकारी स्वयं को फिट रख सकते हैं | साथ ही सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनायें दी | इस अवसर पर मैच कमिश्नर अनिल नेगी , अध्यक्ष राकेश जोशी , सचिव किरण सिंह , संयोजक/संचालक प्रवेश सेमवाल सहित कार्यक्रम के पदाधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे |