मुख्यमंत्री हरीश रावत का आई.एस.बी.टी. पर औचक निरिक्षण
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को आई.एस.बी.टी. का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आई.एस.बी.टी. के अंदर व बाहर साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय। बरसात में जल भराव की स्थिति न हो, इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम का रख-रखाव ठीक से किया जाय। इसके साथ ही आई.एस.बी.टी. परिसर में सड़क की सरफेसिंग व लेवलिंग के काम को लोनिवि द्वारा मरम्मत किया जाय। जबकि आई.एस.बी.टी. के अंदर के साफ-सफाई, शौचालय, पीने का पानी आदि की व्यवस्था रैम्की संस्था द्वारा किया जाय। मुख्यमंत्री ने सख्त नाराजगी व्यक्त की कि पूर्व में उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का रैम्की संस्था तथा एम.डी.डी.ए. द्वारा ठीक से कार्यवाही नही की गई है। मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थिति अधिकारियों को निर्देश दिये कि आई.एस.बी.टी. के प्रवेश द्वार व सड़क पर अनाधिकृत बसों को हटाया जाय। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाय कि मुख्य सड़क मार्ग पर किसी भी प्रकार से यातायात प्रभावित न हो। इसके बाद मुख्यमंत्री ने आई.एस.बी.टी. के पास बन रहे फ्लाई ओवर कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सचिव लोनिवि को निर्देश दिये कि फ्लाई ओवर कार्य को तेजी से पूरा किया जाय। इसके दोनो साइड सर्विस लेन बनायी जाय, जो डामरीकृत हो। इससे धूल आदि नही उडेगी और यातायात भी सुगम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल यहां खुदी सड़क के गड्ढ़े भरकर तारकोल की एक परत तत्काल बिछा दी जाए ताकि स्थाई व्यवस्था होने तक आने जाने वालों को असुविधा ना हो। मुख्यमंत्री ने लोनिवि अधिकारियों को निर्देश दिये कि फ्लाई ओवर निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाय। यह भी ध्यान रखा जाय कि निर्माण कार्य से किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा न हो। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सड़क के किनारे बह रहे नाले की भी साफ-सफाई की जाय। साथ नाले को ऊपर से ढक दिया जाय। मुख्यमंत्री ने सचिव एम.डी.डी.ए. को निर्देश दिये कि टर्नर रोड़ की सड़क को 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाय। जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये गये कि आई.एस.बी.टी. और टर्नर रोड़ पर कुछ बिजली के खम्भे अव्यस्थित है, उन्हें ठीक किया जाय। साथ ही जल निगम, जल संस्थान, दूरसंचार, बिजली आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर यह तय किया जाय कि फ्लाई ओवर और सड़क निर्माण कार्य के दौरान सभी लोग एक साथ कार्य करे, ताकि बार-बार सड़क को खोदना न पड़े।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, मुख्य सचिव एन.रविशंकर, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ओम प्रकाश, सचिव लोनिवि अमित नेगी, जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमन सहित लोनिवि, एमडीडी.ए. आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।