सचिवालय कप 2024 : सीएमओ किंग्स इलेवन, पीडब्ल्यूडी, वीपीडीओ और यूजेवीएनएल को मिली जीत, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Sunday, September 29, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | आज महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच सीएमओ किंग्स इलेवन एवं कृषि विभाग के बीच खेला गया, जिसमें सीएमओ किंग्स इलेवन ने सुनील पंवार के 46 रनों की बदौलत 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में कृषि विभाग की टीम 9 विकेट पर 125 रन ही बना पाई। इस तरह सीएमओ किंग्स इलेवन ने मैच 53 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच सुनील पंवार को दिया गया। यहां दूसरा मैचएन.आई.ई.पी.वी.डी वारियर एवं पीडब्ल्यूडी के बीच खेला गया। पीडब्ल्यूडी ने पहले खेलते हुए पीयूष के 59 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 156 रन बनाए। जवाब में एन.आई.ई पी.वी.डी वारियर की टीम कुल 141 रन ही बना सकी। इस तरह पीडब्ल्यूडी ने मैच 15 रन से जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच पीयूष को दिया गया। अश्मित क्रिकेट ग्राउंड दूधली में पहला मैच शहरी विकास विभाग एवं वीपीडीओ के बीच खेला गया। शहरी विकास विभाग ने पहले खेलते हुए मात्र 103 रन बनाए। जवाब में वीपीडीओ की टीम ने 02 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और 8 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अनित चौहान को 52 रन और 4 विकेट के लिए दिया गया। यहां दूसरा मैच सचिवालय डेंजर और यू.जे.वी.एन.एल के बीच खेला गया। यू.जे.वी.एन.एल ने मुकेश के 54 रनों की बदौलत कुल 103 रन बनाए। जवाब में सचिवालय डेंजर की टीम 68 रनों पर ऑल आउट हो गई, मुकेश कुमार ने 4 विकेट लिए, इस तरह यूजेवीएनएल मैच 35 रनों से जीत गई। मैन ऑफ द मैच मुकेश कुमार को दिया गया। आज महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में मुख्य अतिथि के रूप में नीरज कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, देहरादून खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे।