खेल प्रशिक्षक नरेश सिंह नयाल को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानिए खबर
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून उत्तराखंड के खेल प्रशिक्षक नरेश सिंह नयाल है
देहरादून | राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून उत्तराखंड के खेल प्रशिक्षक नरेश सिंह नयाल को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी मिली है, ग्वालियर मध्य प्रदेश स्थित सी डी एस अटल बिहारी वाजपेई ट्रेनिंग सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स में प्रवेश के लिए ब्लाइंड फुटबॉल के चीफ सिलेक्टर के रूप में यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है | नए बने सेंटर में पहली बारी ट्रायल्स हो रहे हैं और पैरा स्पोर्ट्स खिलाड़ियों को लिया जा रहा है।इसमें देश भर से लड़के और लड़कियां ट्रायल्स के लिए आ रही हैं और ट्रायल्स 30 जून 2025 को होना है | पैरा स्पोर्ट्स के लिए सरकार द्वारा बनाया गया यह देश का प्रथम सेंटर है।इसमें कुल 5 पैरा स्पोर्ट्स की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं हैं।पैरा एथलेटिक्स,पैरा स्विमिंग,ब्लाइंड फुटबॉल,टेबल टेनिस तथा व्हील चेयर स्पोर्ट्स। कोच नरेश सिंह नयाल को उनके दस साल के अनुभव के आधार पर बुलाया गया है।उन्होंने महिला व पुरुष अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल खिलाड़ी तैयार करने के साथ साथ उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम कोबाब तक तीन बार नेशनल चैंपियन भी बनाया हैं | उत्तराखंड से भी दो महिला ब्लाइंड फुटबॉल खिलाड़ी शीतल कुमारी और अनुष्का शर्मा तथा तीन पुरुष खिलाड़ी शिवम सिंह नेगी,साहिल और हिमांशु पाल ट्रायल्स के लिए ग्वालियर पहुंचे हैं | कोच नयाल ने कहा कि उनके लिए यह बहुत बड़ा अवसर है कि उनको चयन के लिए चीफ सिलेक्टर के रूप में बुलाया गया है, उनका नाम आई बी एफ एफ और सी डी एस की तरफ से ही प्रस्तावित हुआ है।यानी उनके काम को सराहते हुए उनको यह अहम भूमिका दी गई है |





















