कोच नरेश सिंह नयाल को मिली तीन बड़ी जिम्मेदारियाँ, जानिए खबर
देहरादून | मैंस नेशंस कप, मैंस एशिया ओसियाना डिवीजन टू चैंपियनशिप और विमेंस ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 23 सितंबर से 12 अक्टूबर 2025 तक तीनों ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कोच्चि केरल में आई बी एफ एफ के सौजन्य से आयोजित होंगे | तीनों टूर्नामेंट्स के लिए इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन ने नरेश सिंह नयाल को इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम का सहायक कोच और गोल गाइड नियुक्त किया है। जानकारी हो की पहली बार महिला टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाएंगे | उन्होंने अब तक उत्तराखंड को तीन नेशनल चैंपियनशिप दिलाई हैं, कुल पंद्रह इंटरनेशनल ब्लाइंड फुटबॉल खिलाड़ी दिए हैं।जिनमें से 5 महिलाएं हैं।इसी बार की महिला टीम में उनकी पॉच महिला खिलाड़ी शामिल हैं।जिनमें शेफाली रावत,शीतल कुमारी और अक्षरा राणा पहले भी खेल चुकी हैं तथा तनुजा परमार पहली बार भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। उन्होंने अब तक गोल गाइड के रूप में 28 इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स और लगभग 80 घरेलू टूर्नामेंट खेले हैं।वे राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में बतौर शारीरिक शिक्षा अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं।संस्थान में उन्हें विविध ब्लाइंड स्पोर्ट्स की कोचिंग देने का अवसर मिल जाता है |





















