कोचिंग हब कोटा में छात्रों का खुदकुशी करना क्या है संकेत, जानिए खबर
कोटा / देहरादून | आईआईटी और नीट की तैयारी के लिए फेमस राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में खुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को कोटा में तैयारी करने वाले दो और स्टूडेंट्स ने मौत को गले लगा लिया। 2023 में अब तक 22 स्टूडेंट्स ने पढ़ाई के बोझ तले दब कर अपनी जान दे दी है। कोटा प्रशासन और कोचिंग संचालक खुदकुशी रोकने के तमाम दावे कर रहे हैं, लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। रविवार को कुन्हाड़ी के लैंडमार्क एरिया में रहने वाला छात्र आदर्श उम्र (17 वर्ष ) अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले छात्र आदर्श 4 महीने पहले ही नीट की तैयारी करने के लिए कोटा आए थे। वहीं, 17 वर्षीय छात्र अविष्कार संभाजी कासले ने दोपहर 2 बजे अपनी कोचिंग की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी। महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले आविष्कार पिछले तीन साल से कोटा के तलवंडी इलाके में रह कर नीट की तैयारी कर रहे थे। दोनों विद्यार्थि ने टेस्ट के बाद ही खुदकुशी की।