कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी पर लगे टिकेट के बदले पैसा लेने के आरोप
राजनैतिक पार्टियों पर टिकट देने के बदले पैसा लेने के आरोप या टिकेट के बेचने के आरोप लगते रहते है, परन्तु ताज़ा मामला सीधे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी से जुड़ा है |तेलंगाना के खम्मम जिले में पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी के खिलाफ एससी/एसटी उत्पीड़न एक्ट का केस दर्ज किया है। उन पर पिछले साल विधानसभा चुनाव में एक स्थानीय नेता को टिकट दिलाने के लिए 1.10 करोड़ रुपये वसूलने और पैसे वापस मांगने पर उनकी पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं।
ये शिकायत बी. कलावती ने की है, शिकायत करने वाली महिला ने आरोप लगाया है की व्यरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए उनके पति से चौधरी ने रुपये लिए थे। का आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर चौधरी ने उनकी जाति के नाम पर अपशब्द कहे। महिला ने हैदराबाद हाई कोर्ट में अपील की |हाई कोर्ट ने महिला की शिकायत पर पुलिस को रेणुका चौधरी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। रेणुका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाली भुक्य कलावती नाम की इस महिला का दावा है कि उसके पास पर्याप्त सबूत हैं। उधर, रेणुका चौधरी ने उन पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा, ‘मुझ पर लगा आरोप निराधार और डर्टी पॉलिटिक्स का नमूना है।’




















